विश्वविद्यालय जींद ने (MOU) यूजीसी -INFLIBNET CENTRE के शोधचक्र के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद ने (MOU) यूजीसी -INFLIBNET CENTRE के शोधचक्र के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर डीन एकेडमिक अफेयर प्रो एस.के.सिन्हा ने संसाधन अनुसंधानकर्ता के प्रभारी डॉ. अनिल कुमार पुस्तकालयाध्यक्ष और उनकी टीम के प्रयासों को बधाई दी और कहा कि यह फायदेमंद होगा और एक डिजिटल कार्यक्षेत्र के रूप में काम करेगा जहां शोधकर्ता पीएचडी विद्वानों के लिए अपने शोध कार्य को एकत्रित, स्टोर, व्यवस्थित और उद्धृत कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रामपाल सिंह ने एमओयू के लिए पुस्तकालय अध्यक्ष और उनकी टीम को बधाई दी और भविष्य में इस प्रकार के कार्य करने के लिए प्रेरित किया | इस मौके पर विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन ने असिस्टेंट लाइब्रेरियन डॉक्टर अनिल कुमार को इस कार्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हुए उनको और उनकी टीम की सराहना की।