विश्वविद्यालय ने जिला युवा महोत्सव में एक्सटेंपर में द्वितीय और फोटोग्राफी में तृतीय स्थान प्राप्त किया
आज चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में संपन्न हुए जिला युवा महोत्सव में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के छात्रों ने विभिन्न विधाओं में पुरस्कार जीते इसमें विश्वविद्यालय के मास कम्युनिकेशन के छात्र सौरभ ने एक्सटेंपर विधा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा भाषण और फोटोग्राफी में तृतीय स्थान प्राप्त किया। रसायन विभाग की छात्रा शिक्षा ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। संगीत विभाग के छात्रों ने फॉक सॉन्ग ग्रुप हरियाणवी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा फॉक सॉन्ग सोलो गायन में विजय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विश्वविद्यालय की टीम की सभी तैयारी छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉक्टर जसवीर सूरा जी के देखरेख व कुशल नेतृत्व में हुई। इस अवसर पर कुलपति डॉक्टर रणपाल सिंह और कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन ने सभी विजेता प्रतिभागियों को आशीर्वाद दिया और विजेताओं को बधाई दी और आगामी प्रतियोगिताओं हेतु शुभकामनाएं दी।