विश्वविद्यालय में आरंभ हुई यूटीडी की यूजी व पीजी की परीक्षाएं
May 24, 2023
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में आरंभ हुई यूटीडी की यूजी व पीजी की परीक्षाएं।
विश्वविद्यालय परीक्षा निरंतर के डॉक्टर निहाल सिंह चाहर ने बताया कि विद्यालय के अंदर दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के अंदर करीब 1200 विद्यार्थियों ने परीक्षाएं दी। सभी विद्यार्थियों ने अच्छे से अपने अपने एग्जाम दिया। एग्जाम के दौरान विश्वविद्यालय में शांति का माहौल देखने को मिला।
36 अध्यापकों परीक्षा निरीक्षक के रूप में अपनी ड्यूटी दी और सभी अध्यापकों ने अपनी ड्यूटी अच्छे से निभाई। पहले दिन 7 विद्यार्थियों की यूएमसी बनी। उन्होंने कहा कि आगे भी विश्वविद्यालय के अंदर सभी एग्जाम अच्छे व सुचारू ढंग से कराए जाएंग। विश्वविद्यालय में शांति का माहौल बना रहेगा किसी प्रकार की नकल को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा।