विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कैडेट कोर की सत्र 2023-24 की इकाई की शुरुआत की गई
विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कैडेट कोर की सत्र 2023-24 की इकाई की शुरुआत की गई
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में सत्र 2023-24 में राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) की इकाई की शुरुआत की गयी है। इस सन्दर्भ में आज दिनांक 19.12.2023 को राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) विभाग द्वारा बच्चों के लिए इनरोलमेंट कराए गये स्टूडेंट्स का ट्रायल टेस्ट का आयोजन किया गया इस ट्रायल टेस्ट में 113 स्टूडेंट्स ने भाग लिया इस ट्रायल टेस्ट में 800 मीटर रेस 3 मीटर लंबी कुद और एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया और राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के अधिकारियों ने बताया की उपरोक्त मापदण्डो के अनुसार ही बच्चों का राष्ट्रीय कैडेट कोर में चयन किया जायेगा। इस आयोजन में राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) की तरफ से राष्ट्रीय कैडेट कोर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनुराग मेहरा, सूबेदार सुरेंदर, हवलदार कुलदीप और मदन थापर 15 हरियाणा बटालियन NCC, जींद ने शिरकत की।
डॉ. सुनीति केयर टेकर विश्वविद्यालय एनसीसी विंग ने इस कार्यक्रम के आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाई और बच्चों को राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) का जीवन में होने वाले फायदों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि एनसीसी केडेट्स को अग्निवीर योजना में बोनस अंक दिए जाते हैं। इसके साथ भारतीय सेना की ओर से हर साल एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। इसके जरिए एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट के साथ में ‘ए’ व ‘बी’ ग्रेड वाले युवा सीधे एसएसबी इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। इसके जरिए सेना में ऑफिसर्स पदों पर भर्ती होती है। इसके लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं। एनसीसी सर्टिफिकेट है तो यूपीएससी एनडीए और सीडीएस परीक्षाओं में विशेष छूट मिलती है। इसके जरिए आसानी से भारतीय सेना में ऑफिसर बन सकते हैं। इसके साथ पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की भर्ती में बोनस अंक मिलते हैं।
इस अवसर श्री कपिल बांगड, अंग्रेजी विभाग, अमरजीत इत्यादि मौजूद रहे।