श्रेष्ठ दो शोध पत्रों का चयन, प्रथम स्थान विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग की छात्रा नीरू सैनी ने प्राप्त किया

January 4, 2023

28 दिसंबर 2022 को चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में लद्दाख और जम्मू-कश्मीर की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को लेकर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस, चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद तथा लद्दाख एवं जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र, हरियाणा द्वारा किया गया। इस संगोष्ठी में लगभग 150 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। इनमें से श्रेष्ठ दो शोध पत्रों का चयन किया गया, जिनमें प्रथम स्थान चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के भूगोल विभाग की छात्रा नीरू सैनी ने प्राप्त किया। इस अवसर पर शोधार्थी को कुलपति  डॉ रणपाल सिंह  ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी तथा रजिस्ट्रार प्रोफेसर लवलीन मोहन ने शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए सफल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। डीन ऑफ एकेडमीक अफेयर प्रोफेसर एस.के. सिन्हा ने बताया कि विश्वविद्यालय शोध कार्य के प्रति प्रगतिशील है। यह शोध कार्य भूगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर देवेंद्र सिंह यादव के निर्देशन में हुआ। इस शोध कार्य के अंतर्गत जम्मू कश्मीर के शिक्षा स्तर संबंधित स्थानिक एवं कालीन परिस्थितियों को उजागर करते हुए सुझाव प्रस्तुत किए गए। इस शोध कार्य में  जम्मू कश्मीर के 1970 से 2020 तक के शिक्षा आधारित आंकड़ों का अध्ययन किया गया। इस शोध अध्ययन में शिक्षा स्तर को प्रभावित करने वाले सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक कारणों को विश्लेषित किया गया। इस शोध अध्ययन में पाया गया कि पिछले 50 वर्षों के दौरान जम्मू कश्मीर के शिक्षा क्षेत्र में निम्न शिक्षा प्रणाली से उच्च शिक्षा प्रणाली में समय एवं स्थान अनुसार वृद्धि हुई है।