संत कबीर जयंती के उपलक्ष्य में संत कबीर जी के दोहों का अंतर कक्षीय प्रतियोगिता का आयोजन
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के संगीत एवं नृत्य विभाग द्वारा संत कबीर जयंती के उपलक्ष्य में संत कबीर जी के दोहों का अंतर कक्षीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीन एकेडमिक अफेयर प्रोफेसर एस.के सिन्हा जी ने शिरकत की। उन्होंने बताया कि उनकी शुरू से ही यह इच्छा रही है कि संत कबीर दास जैसे महापुरुषों की जयंती पर इस तरह के आयोजन विश्वविद्यालय में समय-समय पर होते रहने चाहिए। जिससे विद्यार्थियों को ऐसे महान महापुरुषों के बारे में जानने और उनकी जीवनी से कुछ सीख लेने की प्रेरणा लेनी चाहिए। प्रोफेसर एस.के सिन्हा द्वारा संत कबीर दास जी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया और सभी विद्यार्थियों को उनकी जीवनी और दोहों से सीख लेने की प्रेरणा दी। उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए संगीत विभाग को शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में संगीत विभाग द्वारा विद्यार्थियों को यह भी बताया गया कि संत कबीर दास द्वारा निर्मित बहुत सारे राग भी प्रचलित है जैसे राग शोर्थि, राग रामकली इत्यादि। इस कार्यक्रम के अंतिम चरण में संगीत विभाग के प्राध्यापक डॉ भावना और डॉ कविता द्वारा भी संत कबीर के दोहों की शानदार प्रस्तुति दी गई।
इस प्रतियोगिता में संगीत विभाग के सभी छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान अनामिका अंतिम वर्ष की छात्रा, द्वितीय स्थान रवि अंतिम वर्ष एवं तृतीय स्थान तुषार प्रथम वर्ष को प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉक्टर अजमेर सिंह डॉ भावना, डॉ कृष्ण, डॉ कविता, डॉ पुष्पा एवं मिस्टर यश भारद्वाज (तबला वादक) उपस्थित रहे।