समाजशास्त्र विभाग द्वारा एक्सटेंशन लेक्चरर किया गया आयोजित
May 13, 2024
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद के समाजशास्त्र विभाग द्वारा एक्सटेंशन लेक्चरर किया गया आयोजित
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद के समाजशास्त्र विभाग द्वारा एक एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ मंजू और डॉ दीपक मलिक (सहायक प्रोफेसर, अर्थशास्त्र विभाग) ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। डॉ मंजू ने विद्यार्थियों को रिपोर्ट राइटिंग के बारे में बताया व डॉ मलिक ने शोध और उससे जुड़ी कई पहलुओं पर विद्यार्थियों के साथ चर्चा की। यह प्रोग्राम विद्यार्थियों के लिए काफी कारगर साबित हुआ। इसमें विद्यार्थियों ने अपनी काफी रुचि दिखाई इसलिए डॉक्टर अंजू ने विद्यार्थियों को आश्वासन दिया कि आगे भी विभाग इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा। अंत में विभाग की इंचार्ज डॉक्टर अंजु ने डॉक्टर मंजू और डॉक्टर दीपक का आभार प्रकट किया।