स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में सत्र 2023-2024 के प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 12 जुलाई से 14 जुलाई तक आयोजित
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में लिखित परीक्षा कल से |
जींद, 11 जुलाई चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में सत्र 2023-2024 के प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 12 जुलाई से 14 जुलाई तक आयोजित की जा रही है | प्रवेश परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड /पहचान पत्र साथ रखना होगा। परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट(www.crsu.ac.in) पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं|
विश्वविद्यालय कुलपति डॉ रणपाल सिंह ने सभी परीक्षार्थियों को लिखित परीक्षा के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी और बताया कि विद्यार्थी संबंधित प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करके प्रवेश लेने की प्रक्रिया में एक कदम आगे बढायेंगें| उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में इस स्तर से शुरू हुए नए कोर्सेज में भी विद्यार्थियों ने बहुत उत्सुकता दिखाई है।
कल से शुरू होने वाली लिखित परीक्षा का शेड्यूल कुछ इस प्रकार है:
12 जुलाई को 9:30 से 10:30 तक एमबीए और ऍम.ए. फाइन आर्ट्स
11:00 से 12:00 बजे एलएलएम
12:30 से 1:30 बजे एम कॉम और ऍम.ए. म्यूजिक वोकल एंड इंस्ट्रूमेंटल
2:00 से 3:00 तक ऍम.ए. साइकोलॉजी और ऍम.ए. मास कम्युनिकेशन
3:30 से 4:30 तक एम.ए. एजुकेशन और एमएससी ज्योग्राफी
13 जुलाई को 9:30 से 10:30 बजे तक एम.ए. हिस्ट्री
11:00 से 12:00 बजे तक एमएससी मैथमेटिक्स और एमएससी जूलॉजी
12:30 से 1:30 तक सोशलॉजी
2:00 से 3:00 तक ऍम.ए. इंग्लिश
3:30 से 4:30 बजे तक एमएससी फिजिक्स और एमएससी बॉटनी
14 जुलाई को 9:30 से 10:30 तक एम.ए. हिंदी और एमसीए
11:00 से 12:00 बजे तक एम.ए. पॉलिटिकल साइंस
12:30 से 1:30 बजे तक ऍम.ए. इकोनॉमिक्स
2:00 से 3:00 बजे तक ऍम.ए. केमिस्ट्री और ऍम.ए. योग साइंस
3:30 से 4:30 तक ऍम.ए. पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन