हिन्दी विभाग में हिन्दी दिवस के अवसर परअंतःविश्वविद्यालय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में हिन्दी दिवस के अवसर पर अंतःविश्वविद्यालय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
हिन्दी दिवस के अवसर पर चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में अंतःविश्वविद्यालय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया जा रहा है आयोजन
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जीन्द में 13 व 14 सितम्बर, 2023 को हिन्दी विभाग द्वारा ‘हिन्दी दिवस’ के उपलक्ष्य में काव्य पाठ, निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता एवं व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय कुलपति डॉ० रणपाल सिंह के मार्गदर्शन में व कुलसचिव प्रो० लवलीन मोहन के निर्देशन में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह की मुख्य वक्ता डॉ० मंजु रेढू रहेंगी। संयोजक डॉ० संजय कुमार सिन्हा व सह-संयोजक डॉ० देवेन्द्र, हिन्दी विभागाध्यक्ष रहेंगे। विभागाध्यक्ष, डॉ० देवेन्द्र सिंह ने बताया कि इस अवसर पर अंतःविश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिता के प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।