चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के कॉमर्स विभाग के विद्यार्थियों ने स्वच्छ भारत विषय के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कॉर्नर स्टैंड बनाया
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के कॉमर्स विभाग के बीकॉम 4 ईयर एन.इ.पी कोर्स के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने स्वच्छ भारत विषय के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कॉर्नर स्टैंड बनाया जिसमें उन्होंने विभिन्न प्रकार के वेस्ट प्लास्टिक का इस्तेमाल करके कॉर्नर स्टैंड बनाया।
यह कॉर्नर स्टैंड -आशीष कुमार, चित्रांश, प्रीति, मनीषा, स्नेह, मधुर , अंजलि, पवन कुमार, मोहिन, गुरु वचन आदि विद्यार्थियों द्वारा डॉ सत्यानंद के नेतृत्व में बनाया गया है। डॉ सत्यानंद ने बताया कि यह स्टैंड बनाने में उनको एक महीना लगा| उन्होंने स्टैंड बनाने में विश्वविद्यालय कैंपस से प्लास्टिक वेस्ट मैटेरियल इक्कठा किया और प्लास्टिक की नो बोत्तल का प्रयोग कर के उनमे वेस्ट मटेरियल को भरा गया।
यह कॉर्नर स्टैंड विश्वविद्यालय कुलपति डॉ रणपाल सिंह, विश्वविद्यालय कुल सचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन और कॉमर्स विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एसके सिन्हा को भेंट किये।
विश्वविद्यालय कुलपति डॉ रणपाल सिंह ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की इस प्रकार के क्रिएटिव स्किल्ड वर्क को आने वाले समय में विश्वविद्यालय के अंदर इस प्रकार की स्किल वर्कशॉप का आयोजन किया जायेगा|
विश्वविद्यालय कुल सचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एसके सिन्हा ने कहा की इस प्रकार के क्रिएटिव स्किल्ड वर्क से स्किल्ड डेवलपमेंट और उदिमिता को बढ़ावा मिलेगा |