जारी हुई ओपन काउंसलिंग की पहली मेरिट लिस्ट
July 27, 2023
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में बृहस्पतिवार को बची हुई सीटों को लेकर विभिन्न विभागों में ओपन काउंसलिंग की गई।
आवेदकों ने विश्वविद्यालय में आकर संबंधित विभागों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और मेरिट लिस्ट के लिए अपने आवेदन पत्र विभाग में जमा करवाए।
विश्वविद्यालय कुलपति डॉ० रणपाल सिंह ने बताया कि कुछ विभागों में बची हुई कैटेगरी के हिसाब से सीटों का ब्यौरा लेने के बाद विश्वविद्यालय में ओपन काउंसलिंग करवाई, जिससे ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी ओपन काउंसलिंग में आकर बची हुई सीटों का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कर्मचारी विद्यार्थियों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।