विजेता खिलाड़ियो के विश्वविद्यालय आगमन पर भव्य स्वागत समारोह का आयोजन
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम 2022 में 12 खिलाड़ियो ने पदक प्राप्त किए I जिसमे से 7 गोल्ड मैडल, 3 सिल्वर मैडल और 2 ब्रोंज़ मैडल रहे I पूजा और दीपिका ने बॉक्सिंग में गोल्ड और पारस से ब्रोंज़ पदक प्राप्त किया I रमन, गुरमीत और मिनाक्षी ने रेसलिंग में गोल्ड और अंकित और भावना ने सिल्वर पदक प्राप्त किया I अंकुश और हितेंदर ने कराटे में गोल्ड और राहुल ने ब्रोंज़े मैडल प्राप्त किया I समारोह में कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने विजेता खिलाड़ियो का माला व शाल और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया व् उनका मनोबल बढ़ाया I समारोह में CRSU विश्वविद्यालय के खेलो इंडिया में सभी प्रतिभागियों और उनके कोच ने शिरकत की ! समारोह में कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने खिलाड़ियो को सम्भोदित करते हुए कहा कि जींद विश्वविद्यालय केवल 8 साल पुराना है लेकिन खेल के क्षेत्र में विगत समय से लेकर अब तक नये- नये आयाम स्थापितं कर चूका है I विश्वविद्यालय के तीन खिलाड़ियो को हरियाणा का सर्वोच्च खेल पुरस्कार भीम अवार्ड मिल चूका हैI खेल के क्षेत्र में विश्वविद्यालय हरियाणा की अग्रणीय विश्वविद्यालय में से एक है I खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम 2022 में कुल पदक तालिका हरियाणा की यूनिवर्सिटी में तीसरा स्थान और देश के विश्वविद्यालयों में 14वा स्थान रखा है I यह प्रदर्शन ऐतिहासिक है I इस अवसर पर उन्होंने डॉ. नरेश देसवाल सेक्रेटरी स्पोर्ट्स काउंसिल CRSU व समस्त विश्वविद्यालय व सम्बंधित कॉलेज के शारीरिक शिक्षकों, कोचों को बधाई दी और भविष्य में भी अच्छा खेल प्रदर्शन करने की शुभकामनाये दी I इस अवसर पर वशिष्ठ अतिथि कुलसचिव प्रो. लवलीन मोहन, डीन अकादमिक अफेयर्स प्रोफेसर एस. के सिन्हा, डीन ऑफ़ सोशल साइंसेज डॉ. सुनील फौगाट, डीन फैकल्टी ऑफ़ एजुकेशन एजुकेशन डॉ. कुलदीप नारा, डीन डॉ. ज्योति श्योराण, प्रेसिडेंट स्पोर्ट्स काउंसिल कैप्टेन सुरेंदर कुमार, सेक्रेटरी स्पोर्ट्स काउंसिल डॉ. नरेश देशवाल, डॉ संगीता सहायक प्राध्यापक, श्री मनोज कुमार योग कोच, श्री मुनित बेरवाल कराटे कोच, श्री अमित फेंसिंग कोच, श्री कृषण कराटे कोच, श्री अमित रेसलिंग कोच, बॉक्सिंग कोच श्री अजमेर मोजूद रहे I