विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक टीम इंटर यूनिवर्सिटी नॉर्थ वेस्ट जोन यूथ फेस्टिवल रवाना हुई
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद की सांस्कृतिक टीम इंटर यूनिवर्सिटी नॉर्थ वेस्ट जोन यूथ फेस्टिवल में
भाग लेने के लिये एम. एम. विश्वविद्यालय, मुलाना (अम्बाला) रवाना हुई।विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ. रणपाल जी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए पूरी टीम से मुलाकात की।
विश्वविद्यालय कुलसचिव माननीया प्रोफेसर लवलीन मोहन ने चयनित विद्यार्थियों एवं विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक टीम को इंटर यूनिवर्सिटी नॉर्थ वेस्ट ज़ोन यूथ फेस्टिवल में भाग लेने के लिए अपनी शुभकामनाएं और आशीष वचन दिए ।
डायरेक्टर डॉ. विजय कुमार ने बताया कि युवा महोत्सव के लिए विश्वविद्यालय की टीम की पूरी तैयारी है। इस अवसर पर डायरेक्टर डॉ. विजय कुमार, अध्यक्ष सांस्कृतिक परिषद डॉ. अंजना लोहान, डॉ. प्रवीन, डॉ. ममता, डॉ. नयनदीप, डॉ. वीरेंदर कुमार के साथ सभी प्रतिभागी साथ रहे।विश्वविद्यालय जींदकीसांस्कृतिक टीमइंटरयूनिवर्सिटी नॉर्थवेस्टजोनयूथफेस्टिवल मेंभागलेनेकेलियेएम.एम.विश्वविद्यालय, मुलाना(अम्बाला) रवाना हुई