शैक्षणिक अधिष्ठाता द्वारा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य बैठक
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में शैक्षणिक अधिष्ठाता द्वारा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य बैठक बुलाई जिसका मुख्य उद्देश्य महाविद्यालयों में नई शिक्षा नीति के दौरान चल रहे पाठ्यक्रमों को सुचारू ढंग से लागू करना था।
इस बैठक में विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे|
इस बैठक में महाविद्यालय के अंतर्गत चल रहे पाठ्यक्रमों में बदलाव करना और किस पाठ्यक्रम में कितना वर्क लोड दिया जाएगा उस पर चर्चा की गई।
मेजर और माइनर पाठ्यक्रम विषय पर चर्चा की गई।
सभी कोर्सज के सिलेबस और स्कीम पर चर्चा की गई कुछ नए विषय जोड़े गए।
इस मौके पर शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रोफेसर एसके सिन्हा ने सभी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को संबोधित करते हुए कहा कि वह इस पाठ्यक्रम के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र का पाठ्यक्रम को इंप्लीमेंट करेंगे| उन्होंने इस बारे में प्राध्यापकों से सलाह मशवरा किया कि किस पाठ्यक्रम को किस प्राध्यापक को देना है जो उस पाठ्यक्रम को विद्यार्थियों के सामने अच्छे ढंग से पढ़ा सके।