‘संविधान दिवस’ के उपलक्ष पर ऑनलाइन लेक्चर का आयोजन
'संविधान दिवस' के उपलक्ष पर चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद के एससी एसटी व ओबीसी सेल द्वारा एक ऑनलाइन लेक्चर का आयोजन किया गया। इसके मुख्य संरक्षक माननीय डॉ रणपाल सिंह (कुलपति) तथा संरक्षक डॉ लवलीन मोहन (कुलसचिव) रहें। कार्यक्रम के आयोजक के तौर पर डॉ राकेश सिंहमार ने भूमिका निभाई। कार्यक्रम में मुख्य प्रवक्ता के तौर पर डॉ जयनारायण गहलावत (प्रिंसिपल, राजकीय महिला महाविद्यालय जींद) ने संविधान के विभिन्न तथ्यों को प्रकाशित किया। डॉक्टर गहलावत ने बताया कि हमारे संविधान के निर्माण में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और हमारा संविधान प्रिंटेड नहीं बल्कि एक लिखित संविधान है। विशेष प्रवक्ता के तौर पर दिल्ली विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ विकास ने संविधान के विभिन्न आयामों विचारधारा और संविधान से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर अपने विचार रखें। इनके अनुसार हमारा संविधान एक आत्मा होने के साथ-साथ एक जीवंत दस्तावेज है और यह हमें मूलभूत व जीवंत बातों के मध्य सामंजस्य रखना सिखाता है। कार्यक्रम में मुख्यतः डॉ सुनील फोगाट, डॉ सुनील रोहिल्ला, डॉ विजय कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ वीरेंद्र आचार्य, डॉ प्रवीण गहलावत आदि के साथ-साथ विभिन्न संकाय के शोधार्थियों व विद्यार्थियों ने भाग लिया।