सांस्कृतिक परिषद् की बैठक में डॉ० सत्यवान मलिक बने प्रधान व डॉ० नयनदीप बने उप-प्रधान
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद में सांस्कृतिक परिषद् की बैठक में डॉ० सत्यवान मलिक बने प्रधान व डॉ० नयनदीप बने उप-प्रधान
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद के युवा एवं सांस्कृतिक निदेशालय के अंतर्गत सांस्कृतिक परिषद् की बैठक माननीय कुलपति डॉ० रणपाल सिंह के तत्वाधान में आयोजित की गई। जिसमें सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
इस बैठक में वर्ष 2023-24 का डीवाईसीए का बजट पास किया गया व इस सत्र में होने वाली सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए रूपरेखा तैयार करके वार्षिक गतिविधि कैलेंडर जारी किया गया। सांस्कृतिक परिषद् की बैठक में कार्यकारी बोर्ड का गठन किया गया। जिसके अध्यक्ष डॉ० सत्यवान मलिक, प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर विद्यालय, जींद को सर्वसम्मति से चयनित किया गया। डॉ० नयनदीप, ऐसोसिएट प्रोफेसर, एसडीएमएम, नरवाना को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। माननीय कुलपति डॉ० रणपाल सिंह व कुलसचिव प्रो० लवलीन मोहन ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को मनोनीत होने पर बधाई दी।
इसमें तीन प्राचार्यों को बतौर सदस्य चुना गया। जिसमें डॉ० अंजना लोहान, एसडीएमएम, नरवाना, डॉ० पूनम मोर, हिन्दू कन्या महाविद्यालय, जींद व डॉ० कुलबीर रेढू, सीआर किसान कॉलेज, जींद शामिल है।
कार्यकारी बोर्ड के दो सदस्य डॉ० क्यूटी, हिन्दू कन्या महाविद्यालय, जींद व डॉ० शालू, एसडीएमएम, नरवाना को कॉनटीजेन्ट इंचार्ज चयनित किया गया है। डॉ० विजय, डायरेक्टर, डीवाईसीए, डॉ० जसवीर सूरा, डीएसडब्लू, डॉ० ममता ढाण्डा, असिस्टेंट डायरेक्टर, डीवाईसीए को कार्यकारी बोर्ड का एक्स ऑफिसिओ मेम्बर चयनित किया गया।
इस मौके बुद्धिजीवी व कलाकार मौजूद रहे, जिसमें जनार्दन शर्मा, देवेन्द्र वर्मा, राजकिशन नैन व डी० पी० मलिक शामिल थे।