साइंस कॉन्क्लेव “विज्ञान यात्रा” का आयोजन
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में साइंस कॉन्क्लेव “विज्ञान यात्रा” का आयोजन किया गया
जिसमें राज्य के विभिन्न स्कूलों कॉलेजों से छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया
कार्यक्रम का आरंभ साइंस कॉन्क्लेव के डायरेक्टर डॉ आनंद कुमार ने सबका स्वागत करते हुए किया
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन ने बताया कि यह पहला अवसर है जब सीआरएसयू द्वारा साइंस कॉन्क्लेव विज्ञान यात्रा का आयोजन किया जा रहा है
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कविंद्र तालियांन एक्ससीओ अटल इनक्यूबेशन सेंटर नीति आयोग से रहे जिन्होंने विज्ञान के क्षेत्र में महिलाओं की सहभागिता पर प्रकाश डाला कार्यक्रम के कीनोट स्पीकर प्रोफेसर भगवान सिंह चौधरी डिपार्टमेंट ऑफ जियोफिजिक्स कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र भारत की स्पेस साइंस के क्षेत्र में तरक्की के बात की
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रणपाल सिंह जी ने कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में शहरी ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों का भी योगदान है इस कार्यक्रम की संयोजिका डॉ निशा देउपा ने इस कार्यक्रम में होने वाली गतिविधियों का उल्लेख किया प्रोफेसर संदीप सेजवाल ने स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी के विभिन्न क्षेत्रो की विस्तृत चर्चा की
इस कार्यक्रम में प्रोफेसर एसके सिन्हा डीन एकेडमिक अफेयर्स डॉक्टर सुनील रोहिल्ला डॉक्टर जसवीर दलाल उपस्थित रहे ।
इस कार्यक्रम में विभिन्न संस्थानों के 500 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए और 50 से अधिक साइंस की स्टोल्स और मॉडल प्रदर्शित किए गए ।
इस कार्यक्रम में वोट ऑफ थैंक्स कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर डॉक्टर सुनील रोहिल्ला द्वारा ज्ञापित किया गया ।