सात दिवसीय एनएसएस कैंप-गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीवीपुर में श्रमदान किया
चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित सात दिवसीय एनएसएस कैंप के तीसरे दिन की शुरुआत सुबह योग से हुई। जिसमें स्वस्थ रहने के लिए बच्चों को योग का अभ्यास करवाया गया। उसके पश्चात एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर की उपस्थिति में सभी बच्चों ने बीबीपुर से पांडु पिंडारा के लिए प्रस्थान किया।जहां पांडू पिंडारा के महंत श्री स्वामी राघवानंद ने बच्चों को पांडू पिंडारा के इतिहास के बारे में जानकारी दी और बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। महंत श्री स्वामी राघवानंद जी से मिलने के बाद बच्चों ने पांडू पिंडारा के घाट का दर्शन किया और वहां चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।पांडू पिंडारा आने के पश्चात सभी बच्चों ने प्रोग्राम ऑफिसर्स की नेतृत्व में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीवीपुर में श्रमदान किया। दोपहर के समय मोटिवेशनल स्पीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ नरेश जागलान मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को जीवन जीने की कला और उत्साह से भरे जीवन के बारे में बताया।उन्होंने बताया कि किस प्रकार हमारा सकारात्मक स्वभाव और सकारात्मक शब्द हमारे प्रगति के लिए उत्तरदाई होते हैं। सभी बच्चों ने उन्हें बड़े ही उत्साह से सुना। शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया