हिंदी विभाग में ‘इंडक्शन प्रोग्राम’ का आयोजन
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद में माननीय कुलपति डॉ० रणपाल सिंह के आशीर्वाद से हिंदी विभाग में 'इंडक्शन प्रोग्राम' का आयोजन किया गया। कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन ने नवीन सत्र के शुभारम्भ हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं I इस कार्यक्रम में हिंदी व अंग्रेजी विभाग के विद्यार्थी मौजूद रहे I
विभागाध्यक्ष डॉ० देवेंद्र सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की और बताया कि भाषा संवेदनाओं की अभिव्यक्ति का माध्यम होती है जो वर्तमान समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है I भाषा के अभाव में जीवन की गति अवरुद्ध होने लगती है I मुख्य वक्ता के रूप में प्राचार्या (सेवानिवृत्त) डॉ० मंजू रेढू ने हिंदी व अंग्रेजी भाषाओँ के व्यापक स्त्तर पर होने वाले प्रयोग अवगत कराते हुए भाषा के शुद्ध रूप को अपनाने पर बल दिया I अपने जीवनानुभवों के माध्यम से शिक्षा की प्र्त्येक कदम पर आवश्यकता को महसूस करते हुए उन्होंने बताया कि वर्तमान युवा पीढ़ी सफलता का शॉर्टकट ढूंढती है जिसके कारण भाषा व शिक्षा का स्त्तर निम्न से निम्नतर होता जा रहा है I
डॉ० मंजू रेढू ने बताया कि कुछ लोग शॉर्टकट ढूंढकर नौकरी लेने में तो कामयाब हो जाते है लेकिन जब बात अभिव्यक्ति की आती है तो उनकी नज़रें झुक जाती हैं Iविद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि आज ही से संकल्प लेना चाहिए कि भाषा के प्रति पूरी निष्ठा रखते हुए उसके शुद्ध रूप को अपनाना चाहिए ताकि जीवन के प्र्त्येक मोड़ पर कामयाब होने के हमे बेहतर से बेहतर से विकल्प मिल सकें I कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थिओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा की ओर लगाकर विश्व विद्यालय में होने वाली गतिविधिओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया