3rd Day of “International Women Day’s”
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ व आई०सी०सी० के संयुक्त तत्वावधान में "अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस" के उपलक्ष में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार 'महिला सप्ताह' के तीसरे दिन के अंतर्गत प्रातःकालीन सत्र का आरंभ क्रॉस कंट्री मैराथन जिसका आयोजन डॉ० नरेश देशवाल, सचिव, खेल परिषद, व डॉ० सुनीति, सहायक प्राध्यापिका, शारीरिक शिक्षा विभाग के द्वारा कराया गया |
इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजिका डॉ० निशा दियोपा ने मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक डॉ० कृष्ण लाल मिडढा, कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन, कार्यक्रम के निर्देशक प्रोफेसर एस०के० सिन्हा,शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों तथा मैराथन में भाग लेने हेतु विश्वविद्यालय एवं विभिन्न कॉलेजों से आए प्रतिभागियों और कंटिजेंट इंचार्जों, पत्रकारों आदि का स्वागत किया |
कार्यक्रम के निर्देशक प्रोफेसर एस०के० सिन्हा ने महिला सप्ताह कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज प्रातःकालीन सत्र में क्रॉस कंट्री मैराथन, स्वास्थ्य शिविर जाँच और सायंकालीन सत्र के अंतर्गत विश्वविद्यालय से संबद्ध अनेक महाविद्यालयों में कविता एवं एकल गीत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है |
कार्यक्रम की संरक्षिका व विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन पूर्वाग्रहों की भावना को तोड़कर महिलाओं का समग्र विकास करना तथा उन्हें समाज की मुख्यधारा में सहभागिता प्रदान करना है | उनके द्वारा हरी झंडी दिखाकर मैराथन शुरू की गई |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० कृष्ण लाल मिडढा ने विश्वविद्यालय की प्रगति में महिलाओं के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि महिलाएं समाज के उत्थान में महती भूमिका निभाती है | नारी शक्ति माता, बहन, पत्नी आदि अनेक दायित्वों का निर्वाह करते हुए अपने आचरण एवं व्यवहार से तीन- तीन परिवारों का नाम रोशन करती है| प्राचीन काल में नारी के गौरव की महिमा का वर्णन करते हुए उन्होंने भागवत, रामायण आदि ग्रंथों में निहित मानवीय व्यवहार की शिक्षाओं को अपनाने पर जोर दिया | उन्होंने बताया कि मानवीय मूल्यों के अभाव में पारिवारिक विच्छेद व अशान्ति का वातावरण रहता है, यदि नर और नारी संयम, सेवा, साधना और संस्कारों को जीवन में अपनाये तो एक आदर्श परिवार की संकल्पना सार्थक होगी |
प्रातः कालीन सत्र में ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य केंद्र, चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में एक स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया, जिसका उद्देश्य विशेष रूप से विश्वविद्यालय में काम कर रही श्रमिक व मजदूर वर्ग की महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच करना रहा | इस शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ० कृष्ण लाल मिडढा व कुलसचिव महोदया प्रोफेसर लवलीन मोहन द्वारा किया गया | इस शिविर में नागरिक अस्पताल की डॉ० ज्योति, ए०एम०ओ० जो भारत सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा चलाए गए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से जुड़ी हुई है, ने अपनी टीम के साथ आकर श्रमिक महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की | उन्होंने महिलाओं को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया | उन्होंने कहा कि यदि किसी श्रमिक महिला को कोई समस्या या बीमारी हो तो वह नागरिक अस्पताल में आ सकती है जहाँ तुरंत उनका उपचार करके समस्या का निदान किया जाएगा | इस जांच शिविर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत श्रीमती निशा फार्मासिस्ट ने अहम भूमिका निभाई |