4th Day of ‘International Women Day’s’
सुरम्य वातावरण और स्वर्णिम सूर्योदय की बेला में महर्षि पतंजलि योगशाला के प्रांगण में योग विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ० वीरेंद्र कुमार एवं डॉ० सुमन पूनिया के दिशा-निर्देशन में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार व महिला सप्ताह के चतुर्थ दिन की शुरुआत महिलाओं के लिए योगाभ्यास के साथ हुई |
इसके अंतर्गत यौगिक सूक्ष्म व्यायाम, विभिन्न आसन, प्राणायाम, मुद्रा और बंधों का अभ्यास कराया गया तथा योग विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों द्वारा योग की संगीतमय शानदार प्रस्तुति दी गई |
इस अवसर पर डॉ० वीरेंद्र कुमार ने कहा कि महिलाएँ या पुरुष अपने शरीर को बाहर से सुंदर बनाने के लिए विभिन्न तरह के उपायों को अपनाते हैं परंतु शरीर के आंतरिक अंगों जैसे- हृदय,आमाशय, यकृत, गुर्दे, आँते आदि की क्रियाशीलता ठीक है अथवा नहीं इस ओर उनका बिल्कुल भी ध्यान नहीं जाता है | योग वह विज्ञान है जिसके द्वारा मनुष्य को समग्र स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है, अतः दैनिक जीवन में योग अपनाने की आवश्यकता पर उन्होंने जोर दिया |
इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजिका डॉ० निशा दियोपा ने मुख्य अतिथि श्रीमती मोनिका श्योराण,ए०एस०आई०, चौकी इंचार्ज चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद, विशिष्ट अतिथि श्रीमती सीमा बंसल, सामाजिक कार्यकर्ता हरियाणा, कार्यक्रम के निर्देशक प्रोफेसर एस०के० सिन्हा,
परीक्षा नियंत्रक डॉ० राजेश बंसल, पंजाब नेशनल बैंक मण्डल कार्यालय जीन्द की वरिष्ठ प्रबंधक श्रीमती सुमेधा व उनकी टीम, शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों तथा योगाभ्यास में भाग लेने हेतु विश्वविद्यालय एवं विभिन्न कॉलेजों से आए 70 से अधिक प्रतिभागियों और कंटिजेंट इंचार्जों, पत्रकारों आदि का स्वागत किया |
कार्यक्रम के निर्देशक प्रोफेसर एस०के० सिन्हा ने महिला सप्ताह कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज प्रातःकालीन सत्र में महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए योगाभ्यासों का आयोजन योग विज्ञान विभाग की टीम द्वारा कराया गया है | महिलाएँ शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होंगी तो वह अपने दायित्वों का निर्वाह और अच्छे से कर पाएंगी और इस उद्देश्य की पूर्ति कराने में योग अत्यन्त महत्वपूर्ण है क्योंकि योग शरीर, मन और आत्मा में सामंजस्य लाकर जीवन जीने की कला सिखाता है |
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री मोनिका श्योराण, ए०एस०आई० चौकी इंचार्ज चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद, ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन कराया जाता है इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करने का उद्देश्य महिलाओं को अपने अधिकारों से अवगत करा कर उन्हें प्रोत्साहन देना होता है परन्तु वर्तमान समय में कुछ महिलाएँ अपने अधिकारों का दुरुपयोग भी करती हैं, अतः ऐसी भावना से बचते हुए सामाजिक उत्थान के लिए महिलाओं को योगदान देने के लिए आह्वान किया |
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती रश्मि बंसल सामाजिक कार्यकर्ता हरियाणा जो न केवल विभिन्न गौशालाओं में आर्थिक सहयोग प्रदान करती है अपितु विश्वविद्यालय प्रांगण में भी रहने वाले विभिन्न पक्षियों आदि के लिए अन्न-जल की व्यवस्था करके सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देती है ने अपने मनोभावों को एक कविता जिसका शीर्षक "मैं औरत हूँ" के माध्यम से नारी शक्ति को परोपकार की भावना से जुड़ने के लिए प्रेरित किया |
विश्वविद्यालय में आयोजित महिला सप्ताह को स्पॉन्सर कर रही पंजाब नेशनल बैंक, मंडल कार्यालय जींद की ओर से श्रीमती सुमेधा वरिष्ठ प्रबंधक अपनी टीम के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुई | उन्होंने भी अपनी कविता में पन्नाधाय, जीजाबाई, रानी लक्ष्मीबाई आदि वीरांगनाओं के शौर्य का वर्णन किया | उन्होंने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक की फ्लैगशिप कार्यक्रम के तहत महिलाओं के लिए पावर सेविंग योजना चलाई जा रही है | इस योजना से प्राप्त होने वाली सुविधाओं के बारे में उन्होंने विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा इसके लिए विश्वविद्यालय में शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक महिलाओं के साथ-साथ विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं से तत्काल खाता खुलवाने का आह्वान करते हुए 7 व 8 मार्च को परिसर में ही कैंप लगाने की जानकारी दी |
डॉ० सुमन पूनिया के द्वारा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले गणमान्य अतिथियों तथा कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों के प्रति सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया | मंच का संचालन डॉ० रचना श्रीवास्तव के द्वारा किया गया | इस अवसर पर डॉ० बृजेश,डॉ० विजय, डॉ० राकेश सिंहमार, डॉ० नरेश देशवाल, डॉ० संगीता, डॉ० रितु, डॉ० जयपाल सिंह राजपूत, डॉ० ज्योति मलिक, श्रीमती निशा आदि उपस्थित रहे |