Haryana’s Highest Sports Award Bhim Award to Kumari Sakshi
दिनांक 18/ 02/ 2022 को जैसे ही यह समाचार चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में प्राप्त हुआ कि कुमारी साक्षी को हरियाणा का सर्वोच्च खेल पुरस्कार भीम अवार्ड हरियाणा खेल विभाग द्वारा मिलना सुनिश्चित हुआ है (सेशन 2018-19) तब से विश्वविद्यालय के खेल विभाग व् संपूर्ण विश्वविद्यालय परिवार में खुशी की लहर है यह विश्वविद्यालय के लिए हर्ष का विषय है कि कुमारी साक्षी ने हरियाणा का सर्वोच्च खेल पुरस्कार प्राप्त किया है कुमारी साक्षी S.D.M.M नरवाना की छात्रा रही है| विगत समय में भी विश्वविद्यालय के दो खिलाड़ी कुमारी गुरमेल व् कुमारी रितु ने 2017 में हैंडबॉल खेल में भी भीम अवार्ड प्राप्त किया था उस समय के माननीय राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी जी ने उनको भीम अवार्ड देकर के सम्मानित किया था भीम अवार्ड के लिए हरियाणा सरकार खिलाडी को 500000/- Rs. भीम की प्रतिमा, ब्लेजर ,टाई, देकर समानित करती है| इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा जी व् कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन जी व् खेल निदेशक डॉ नरेश देशवाल ने पुरुस्कार विजेता खिलाड़ी कुमारी साक्षी को बधाई दी और आगे भविष्य में भी अच्छा खेलने के लिए प्रोत्साहित किया व् आगे भी देश के लिए इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेलने व् अच्छे मेडल, अर्जुन अवार्ड प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं विश्वविद्यालय परिवार द्वारा दी गई |