NSS ग्रुप का 7 दिवसीय कैम्प का आयोजन
7 दिवसीय कैम्प में समय-समय पर गांव बीबीपुर, असरफगढ़, किशनपूरा में किया जाएगा कैम्प का आयोजन
NSS कैम्प में वोलियंटर्स गांव के स्कूल में करेंगे सफाई, पौधों में पानी देना, पेड़-पौधों की छगाई करना आदि
आज रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ रणपाल सिंह व कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन के दिशा अनुसार डॉ नवीन कुमार, डॉ जगपाल मान, डॉ सुमन देवी की अध्यक्षता में सुबह 9 बजे NSS ग्रुप की यूनिट 1, 2, 3 के सभी स्वयंसेवक यूनिवर्सिटी कैम्प्स ऑडिटोरियम के बाहर इक्कट्ठा हुए और वहाँ सभी NSS 1,2,3 यूनिट का रजिस्ट्रेशन करवाया गया। तीनो यूनिट्स के स्वयंसेवको को ऑडिटोरियम में बुलाकर एक मीटिंग ली गई, जिसमें सभी बच्चों को 7 दिवसीय कैम्प के लिए दिशानिर्देश दिए गए और उनको जिम्मेदारी दी गई। मीटिंग के बाद सभी स्वयंसेवक ने सफाई के लिए टूल इकट्ठा किया और उसके बाद भिवानी रोड़ स्तिथ गांव बीबीपुर के लिए रवाना हुए।
गांव बीबीपुर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में जाकर स्कूल की प्रिंसिपल रोशनी देवी, गांव के सरपंच सुखबीर जागलान व प्रोग्राम कॉर्डिनेटर डॉ जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
राजकीय माध्यमिक विद्यालय बीबीपुर की प्रिंसिपल रोशनी देवी ने कहा आज के समय महिलाओं को भी समाज के कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए व साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय से आई NSS टीम का स्कूल पहुँचने पर स्वागत किया।
सरपंच सुखबीर जागलान ने कहा ये हमारे गांव का सौभाग्य हैं जो चौधरी रणबीर विश्वविद्यालय जींद के बच्चें द्वारा कार्यक्रम की शुरुवात हमारे गांव से की व हमारे गांव में पहुँचने पर सभी का स्वागत करता हूँ। सरपंच ने कहा आज के समय सभी को प्रकृति के प्रति जागरूक होना चाहिए व हमें अपने गांव को साफ व सुथरा रखना चाहिए।
गांव में जाकर सभी स्वयंसेवको ने स्कूल में जाकर पेड़-पौधों में पानी दिया, स्कूल में सफाई की, पेड़-पौधों की छगाई की। इस मौके पर कुलदीप सिंह स्पोर्ट्स अध्यापक डीपी,संजीव कुमार एल ए , दिलबाग सिंह जी आदि मौजूद थे।