Talent Search
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में युवा एवं सांस्कृतिक निदेशालय द्वारा ‘प्रतिभा खोज’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ राजेश कुमार एसडीएम उचाना एवं कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन जी उपस्थित रहे । कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन द्वारा सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई एवं भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया गया और सभी विद्यार्थियों को प्रतिभा खोज कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया निर्देशिका युवा एवं सांस्कृतिक निदेशालय डॉ ज्योति श्योराण ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथिगणों का स्वागत किया एवं अभिनंदन किया। प्रतिभा खोज कार्यक्रम में 6 प्रतिभाओं का आयोजन किया गया जिनमें रंगोली ,पेंटिंग ,भाषण, प्रश्नोत्तरी, कविता पाठ एवं छायाचित्र शामिल है । कार्यक्रम में जूरी मेंबर के रूप में डॉ पूजा व्यास, श्रीमान जसवीर, प्रीति जी, प्रोफेसर रोशन लाल श्योराण, डॉ रोहित, डॉ प्रवीण जी रहे। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अंकित दीप्ति व इशिका क्रम: पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। भाषण व कविता पाठ में विशेष, साक्षी व रानी काव्य संगोष्ठी में अंजलि, रितु व इशु ने बाजी मारी। छायाचित्र प्रतियोगिता में राहुल ,पंकज व प्रिंस और रंगोली प्रतियोगिता में मिन्शु ,ममता व अदीप्ति ने बाजी मारी पेंटिंग प्रतियोगिता में निशा, ममता व ममता ने पहला दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतिभा खोज कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । मुख्य अतिथि डॉ राजेश कुमार ने प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कार वितरित करते हुए कहा कि प्रतियोगिताओं से संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है।