भारतीय ज्ञान परंपरा में संस्कृति एवं संस्कारों की उपादेयता
दिनांक 13 मई, 2022 को चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग द्वारा 'भारतीय ज्ञान परंपरा में संस्कृति एवं संस्कारों की उपादेयता' विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। आमंत्रित मुख्य वक्ता के रूप में डॉ रवि कुमार शास्त्री ,केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ द्वारा बड़े ही सरल भाव में भारतीय संस्कृति, गुरुकुल परंपरा, वर्ण एवं आश्रम व्यवस्था,पुरुषार्थ चतुष्टय तथा 16 संस्कारों का ज्ञान प्रदान किया गया। इस ज्ञान के द्वारा पंच शुद्धि मन, शरीर, अर्थ एवं आहार इत्यादि के प्रति छात्रों को जागरूक किया एवं छात्रों को भारतीय परंपरा एवं संस्कारों के द्वारा भारतीय ज्ञान का संरक्षण एवं संवर्धन करने का संकल्प दिलवाया। राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करने का संदेश दिया और कहा जीवन का यही सच्चा एवं सार्थक योग है। इस अवसर पर योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ कुलदीप नारा ने मुख्य वक्ता के प्रति आभार व्यक्त किया और उनका विश्वविद्यालय पहुंचने पर स्वागत एवं धन्यवाद किया। इस अवसर पर योग विज्ञान विभाग के समस्त प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।