चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में 5, 6, 7 मार्च को मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय महिला सप्ताह
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में 5, 6, 7 मार्च को मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय महिला सप्ताह
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में 5, 6, 7 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह मनाये जाने को लेकर विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रो लवलीन मोहन की अध्यक्षता में एक मीटिंग आयोजित की गयी| जिसमें कुलसचिव प्रो लवलीन मोहन ने कार्यक्रम के लिए गठित की गयी कमेटी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा कि यह दिन सिर्फ महिलाओं के सम्मान के लिए नहीं, बल्कि महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक उपलब्धियों का जश्न मनाने और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।
चेयरपर्सन वूमेन सेल डॉ निशा ने बताया कि महिला सप्ताह के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, इंटरैक्टिव सेशन विथ लेडी डॉक्टर, लेमन रेस, सैक रेस, कुकिंग विथोउट फायर प्रतियोगिता, डिबेट प्रतियोगिता, फैशन शो, योग परफॉरमेंस इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे|
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक सदस्यगण मौजूद रहे|