चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन विभाग द्वारा चलाए जा रहे स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम के समापन समारोह में कुलगुरु प्रोफेसर रामपाल सैनी ने शिरकत की

September 5, 2025

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन विभाग द्वारा चलाए जा रहे स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम के समापन समारोह में कुलगुरु प्रोफेसर रामपाल सैनी ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत में
विभागाध्यक्ष डॉ अनुपम भाटिया ने 14 दिन की कार्यक्रमों की रिपोर्ट कुलपति महोदय को दी।
कुलगुरु प्रोफेसर रामपाल सैनी ने कार्यक्रम की रिपोर्ट को देखने के बाद प्रसन्नता जाहिर की एवं अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों को केवल किताबी ज्ञान ही नहीं देना होता, अपितु समाज में कैसे जीना है, मन को कैसे शांत रखना है एवं स्किल्स को कैसे डेवलप करना है इसकी भी अत्यंत आवश्यकता है। यह कार्यक्रम इन सभी प्रकार की गतिविधियों का एक अच्छा संगम रहा। विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन विभाग ने जिस प्रकार माइक्रोसॉफ्ट, टीसीएस, ग्लोबल पेमेंट्स, क्यूटीसी जैसी कंपनियों को विद्यार्थियों से मिलवाया, उससे विद्यार्थियों में स्किल डेवलपमेंट एवं करियर के प्रति ज्ञान बढ़ना निश्चित है। मानसिक विकास के लिए जिस प्रकार से साइकोलॉजिस्ट एवं साइकेट्रिस्ट को बुलाया गया वह विद्यार्थियों के तनाव रहित जीवन जीने के लिए अत्यंत अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त जो भी सीनियर प्रोफेसर बुलाए गए उन्होंने किसी न किसी रूप में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दिया है। यह पूरा कार्यक्रम विद्यार्थियों को एक अच्छा प्रोफेशनल एवं एक अच्छा इंसान बनने में बहुत बड़ा योगदान देगा। मैं इस कार्यक्रम में बुलाए गए सभी महानुभावों का दिल से धन्यवाद करता हूं।
इस अवसर पर दिन एकेडमी अफेयर डॉक्टर विशाल वर्मा भी उपस्थित रहे।

PHD Admission 2025 - 2026