चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद के शिक्षा विभाग में शैक्षणिक ऑडिट संपन्न
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद के परम सम्मानित कुलगुरु प्रो. राम पाल सैनी के कुशल मार्गदर्शन एवं दूरदर्शी नेतृत्व मेंशिक्षा विभाग संकाय में शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुसंधान तथा शिक्षण-अधिगम प्रक्रियाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं गतिमान बनाने के उद्देश्य से दिनांक 28 जनवरी 2026 को शैक्षणिक अंकेक्षण (Academic Audit) का आयोजन तार्किक एवं तकनीकी रूप से सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
यह शैक्षणिक प्रक्रिया विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप शिक्षा क्षेत्र में भविष्य की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए आयोजित की गई। इस अवसर पर शिक्षा विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के प्रोफेसर संदीप कुमार तथा शिक्षा विभाग, चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा की प्रोफेसर निवेदिता हुड्डा को विषय विशेषज्ञों के रूप में आमंत्रित किया गया।
विशेषज्ञों द्वारा शिक्षा विभाग की शिक्षण प्रक्रिया, अधिगम प्रणाली, अनुसंधान कार्य, पाठ्यक्रम संरचना, अकादमिक उपलब्धियों एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों का अत्यंत गहनता एवं सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण उपरांत विभाग के समग्र विकास हेतु अनेक महत्वपूर्ण एवं व्यावहारिक सुझाव प्रस्तुत किए गए।
विशेषज्ञों ने विभाग में स्थायी नियुक्तियों की आवश्यकता पर विशेष बल देते हुए अकादमिक एवं सह-अकादमिक गतिविधियों के आयोजन, अनुसंधान कार्यों को प्रोत्साहन, शैक्षणिक यात्राओं के आयोजन तथा विभिन्न प्रयोगशालाओं की स्थापना पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों से भी संवाद किया।
विशेषज्ञों ने विभाग में विद्यमान सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण की सराहना करते हुए भविष्य में विकास की व्यापक एवं अभूतपूर्व संभावनाओं की बात कही तथा विभाग को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
शैक्षणिक अंकेक्षण के दौरान विभागाध्यक्ष प्रोफेसर कुलदीप नारा, विभाग इंचार्ज डॉ. कपिल देव, समस्त शिक्षण गण, शोधार्थी तथा गैर-शिक्षण कर्मचारी उपस्थित रहे और सभी ने सक्रिय सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के समापन पर विशेषज्ञों सहित सभी प्रतिभागियों का सफल शैक्षणिक अंकेक्षण के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया तथा विभाग को भविष्य में सकारात्मकता के साथ नई ऊँचाइयों तक ले जाने के संकल्प को दोहराया गया।
