नवनियुक्त कुलपति प्रो. रामपाल सैनी ने मीडिया प्रतिनिधियों से की वार्ता

June 10, 2025

नवनियुक्त कुलपति प्रो. रामपाल सैनी ने मीडिया प्रतिनिधियों से की वार्ता

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद के नवनियुक्त कुलपति प्रो. रामपाल सैनी ने आज विश्वविद्यालय के शैक्षणिक भवन-2 स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में मीडिया प्रतिनिधियों से एक विशेष भेंटवार्ता की। इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, नवाचार, अनुसंधान और सामाजिक उत्तरदायित्व को लेकर अपनी भावी कार्ययोजना साझा की।

प्रो. आर पी सैनी ने कहा कि विश्वविद्यालय को शैक्षणिक उत्कृष्टता और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने मीडिया को विश्वविद्यालय की गतिविधियों का अभिन्न भाग बताते हुए पारदर्शिता और संवाद बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, रोजगारोन्मुखी शिक्षा और कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही, स्थानीय समाज और उद्योगों से साझेदारी को बढ़ावा देने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रो. लवलीन मोहन और डीन अकादमिक अफेयर्स प्रो. विशाल वर्मा भी उपस्थित रहे। इस संवाद कार्यक्रम में जनसंपर्क निदेशक सहित विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारीगण तथा विभिन्न समाचार पत्रों व मीडिया संस्थानों से जुड़े प्रतिनिधि मौजूद रहे|

PHD Admission 2025 - 2026