माननीय कुलपति डॉ० रणपाल सिंह और विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्यों के साथ कार्यभार को लेकर हुई बैठक

August 2, 2023

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर माननीय कुलपति डॉ० रणपाल सिंह और विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्यों के साथ कार्यभार को लेकर हुई बैठक|

बैठक के दौरान महाविद्यालय में प्राध्यापकों की संख्या को ध्यान में रखते हुए ऐसे पूल विषयों को सम्मिलित करने पर चर्चा हुई जिससे उपलब्ध संसाधनों में ही इसे सफलतापूर्वक लागू किया जा सके तथा सभी प्राध्यापकों पर संतुलित कार्यभार आए। इस बैठक में महाविधालयों में चल रहे किस पाठ्यक्रम को कितने प्राध्यापक पढ़ा रहे है और उनके पास इन पाठ्यक्रमो का कितना कार्यभार है और इसके बारे में गहनता से विचार किया गया जिस पर सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों ने अपने अपने विचार रखे|

इस बैठक में विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रो लवलीन मोहन, शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रोफेसर एसके सिन्हा, डॉ आनंद मलिक, डॉ कुलदीप नारा, डॉ निशा देउपा व विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य आदि मौजूद रहे|

PHD Admission 2025 - 2026