यूथ रेडक्रॉस की गतिविधियों को बढ़ावा देने से न केवल विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होगा, बल्कि समाज में भी सकारात्मक परिवर्तन आएगा-प्रो. राम पाल सैनी
यूथ रेड क्रॉस ( YRC) कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में यूथ रेड क्रॉस कार्यकारी समिति की बैठक विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. राम पाल सैनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में आगामी सत्र 2025-26 के लिए टेंटेटिव कैलेंडर और बजट पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा, हरियाणा राज्य रेड क्रॉस सोसाइटी के साथ मिलकर विश्वविद्यालय में यूथ रेड क्रॉस की गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए चर्चा की गई। बैठक में यूथ रेड क्रॉस वालंटियर और काउंसलर के लिए कैंप में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के बारे में भी चर्चा की गई। कुलपति महोदय ने समिति के सदस्यों को इन गतिविधियों को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. राम पाल सैनी ने कहा, " यूथ रेडक्रॉस की गतिविधियों को बढ़ावा देने से न केवल विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होगा, बल्कि समाज में भी सकारात्मक परिवर्तन आएगा।
प्रो. राम पाल सैनी ने बताया कि रेडक्रॉस को NSS व NCC के साथ जोड़कर विद्यार्थियों को इनके कार्यों के बारे में अवगत कराया जाए और विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले हर महाविद्यालय में से विद्यार्थियों को कैंप में भेजा जाए और उनसे जीवन में काम आने वाली गतिविधियों का हिस्सा बनाया जाए जिससे विद्यार्थियों में अनुशासन, समाज के प्रति अपना योगदान व राष्ट्रवाद की भावना उजागर हो। उन्होंने कहा कि यह कैंप सभी महाविद्यालय द्वारा आयोजित किए जाने चाहिए जिससे विद्यार्थी आगे निकलकर इन कैंप में हिस्सा ले और इन कैंप के माध्यम से होने वाली गतिविधियों से सीख लेकर भविष्य में आगे बढ़े। विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में रेड क्रॉस से संबंधित किट भी होनी चाहिए ताकि विद्यार्थियों को उसके प्रशिक्षण के बारे में अवगत करवाया जा सके कि उसको किस तरीके से हम उपयोग में ला सकते हैं और कौन से उपचार इस समय कर सकते हैं वह कट के अंदर क्या-क्या चीज होती हैं।
इस बैठक में प्रो. लवलीन मोहन कुलसचिव, प्रो. कुलदीप नारा प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर यूथ रेडक्रॉस, प्रो. आनंद मलिक डीन ऑफ़ कॉलेजिस, रवि हुड्डा जनरल सेक्रेटरी रेड क्रॉस, डॉ अनिल डायरेक्टर यूथ वेलफेयर, डॉ नवीन कुमार प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, सेक्रेटरी जिला रेड क्रॉस ब्रांच, डॉ. सत्यवान मलिक प्रिंसिपल गवर्नमेंट कॉलेज जींद, डॉ. अंजना लोहान प्रिंसिपल एसडीएमएस नरवाना, डॉ. मनीष प्रिंसिपल गवर्नमेंट कॉलेज अलेवा, डॉ. रणवीर सिंह प्रिंसिपल जी.सी पिल्लू खेड़ा, मिस्टर राहुल- स्टूडेंट डिपार्टमेंट ऑफ़ लॉ, मिस दीक्षा स्टूडेंट डिपार्टमेंट ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन आदि मौजूद रहे।

