राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य युवाओं को समाज सेवा व राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण के लिए प्रेरित करना- प्रो. (डॉ) रामपाल सैनी

September 24, 2025

राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर "ओरिएंटेशन प्रोग्राम" का आयोजन

जींद, 24 सितम्बर 2025 – चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्थापना दिवस के अवसर पर एक “Orientation Program” का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय कुलगुरु प्रोफेसर रामपाल सैनी जी के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रो. लवलीन मोहन विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

कुलगुरु प्रो. (डॉ.) राम पाल सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों को न केवल समाज सेवा का अवसर प्रदान करती है बल्कि उनमें अनुशासन, नेतृत्व, सहयोग और जिम्मेदारी जैसी मानवीय मूल्यों की स्थापना करती है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे NSS जैसी गतिविधियों से जुड़कर समाज के वंचित वर्गों की सेवा करें और राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।

राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों में राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण कर भविष्य के लिए तराशने का काम करती है। राष्ट्रीय सेवा योजना कैंप में घर से दूर रहकर विद्यार्थियों में अनुशासन, समय पालन, नैतिकता, ईमानदारी, देश सेवा के भाव भरे जाते हैं।"

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों को समाज की वास्तविक परिस्थितियों का पता लगाने और उच्च पदों पर जाने के बाद भी समाज सेवा के लिए प्रेरित करती है। राष्ट्रीय सेवा योजना की महत्ता को समझने से विद्यार्थी समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में मदद कर सकते हैं और एक जिम्मेदार नागरिक बन सकते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों में सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देती है और उन्हें समाज के विभिन्न वर्गों के साथ जुड़ने में मदद करती है।

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. नवीन लडवाल ने बताया कि एनएसएस केवल एक सेवा कार्यक्रम नहीं बल्कि युवाओं में नेतृत्व क्षमता, सामाजिक उत्तरदायित्व और राष्ट्रीय एकता की भावना विकसित करने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि NSS का आदर्श वाक्य “Not Me, But You” निस्वार्थ सेवा और समाज के उत्थान की प्रेरणा देता है।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ. जसबीर सूरा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों को केवल अकादमिक ज्ञान तक सीमित नहीं रखती, बल्कि उन्हें व्यवहारिक जीवन में सामाजिक चेतना, सेवा भावना और नेतृत्व की शिक्षा भी देती है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे एनएसएस से जुड़कर राष्ट्र निर्माण और समाज कल्याण में सक्रिय भूमिका निभाएँ।

राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ जगपाल मान, डॉ. ज्योति ,डॉ देवेंद्र यादव और डॉ राकेश शिमार ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। वक्ताओं ने NSS की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, उद्देश्य एवं युवा वर्ग में इसके महत्व पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से प्राध्यापक गण, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर्स एवं बड़ी संख्या में स्वयंसेवक विद्यार्थी मौजूद रहे।

PHD Admission 2025 - 2026