वाणिज्य विभाग द्वारा एकेडमिक ऑडिट

June 13, 2022

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के वाणिज्य विभाग द्वारा एकेडमिक ऑडिट करवाया गया। वाणिज्य विभाग दिल्ली विश्वविद्यालय दिल्ली से प्रोफेसर अमित कुमार की उपस्थिति में विभाग का एकेडमिक ऑडिट संपन्न हुआ। डीन एंड चेयरपर्सन प्रोफेसर एस के सिन्हा एवं सहायक अध्यापक डॉ राजेश कुमार और डॉ संदीप कुमार ने एकेडमिक ऑडिट के लिए आए विशेषज्ञों को विभाग की गतिविधियों का विवरण दिया। संक्षिप्त विवरण के बाद उन्होंने दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों के बारे मे ऑडिट टीम को जानकारी दी । ऑडिट टीम ने कक्षा में जाकर छात्र छात्राओं से वार्तालाप किया और हर तथ्य की बारीकी से जांच की। प्रोफेसर अमित कुमार सिंह ने दुसरे तथा चोथे सेमेस्टर के छात्रों से बातचीत की और विद्यार्थियों को शिक्षा के दोरान विभाग मे आने वाली समस्या सुनी प्रोफेसर अमित कुमार सिंह ने छात्रों को अपने अनुभव साझा करते हुए कहा की वाणिज्य के विषय मे कैसे वो नेट कि परीक्षा मे सफलता हासिल कर सकते हैं और वो नेट मे सफलता हासिल करने के बाद किस प्रकार से देश की बड़े विश्विधालय मे पीएचडी के लिये दाखिला ले सकते हैं उन्होंने बच्चों को अभी से रिसर्च पेपर लिखने के लिये प्रोत्सहित किया और बताया की वो कैसे रिसर्च पेपर लिख सकते है उन्होंने बच्चों को कई रिसर्च पेपर की वेबसाइट के बारे मे भी जानकारी दी जहाँ से वो पहले लिखे गए रिसर्च पेपर को देख सकते हैं उन्होंने कई कम्पनी मे निकलने वाली नोकरी के बारे मे भी बच्चों को जानकारी दी उन्होंने कहा की अगर आप को जिन्दगी मे कुछ हासिल करना है तो अपने काम को अपना पैशन बना लिजिए एक दिन आप उससे जरुर हासिल कर लेंगे जो आप चाहते हैं और उन्होंने बच्चों को बताया की किस प्रकार से वो राष्ट्रीय स्तर की कंपनी अपना स्थान सुनिचित कर सकते है उन्होंने कहा की आज वणिज्य का क्षेत्र काफी बड़ा है उसमे सबसे पहले आपको अपना विषय चुनना होगा की विपन्न , मानव संसाधन और वित मे से किस विषय पर आप कार्य करना चाहते हो क्युकी आप सभी को जितना उस विषय के बारे मे ज्ञान होगा आप उतने ही बढ़िया तरीके से उसमे पर्दशन कर पाएँगे वाणिज्य के सेक्टर मे आप लोग विपन्न , मानव संसाधन और वित विभाग मे नोकरी कर सकते है वही नेट की परीक्षा मे सफलता पाकर आप अच्छे अध्यापक बनकर समाज मे अच्छी भूमिका निभा सकते है ऑडिट के दौरान एक विचार मंथन सत्र हुआ जिसमें ऑडिट टीम के साथ विभाग के सदस्यों ने रिपोर्ट के विभिन्न बिंदुओं जैसे पाठ्यक्रम, छात्रों की उपलब्धि, छात्र शिक्षक अनुपात, आध्यात्मिक गतिविधियों में छात्रों की भागीदारी कौशल विकास आदि पर विचार विमर्श किया।

अवलोकन और बातचीत के आधार पर ऑडिट टीम ने विभाग मे बच्चों के लिए पार्टी हॉल , विभाग मे स्थाई नियुक्ति , कैंटीन की सुविधा , कंपनी मे लगातार विजिट करवाए , रिसर्च स्टडी बेस्ड लेक्चर करवाए जाए , कम्प्यूटर लैब , और बच्चों के लिए करिकुलम एक्टिविटी करवाई जाए डीन एंड चेयरपर्सन प्रोफेसर एस के सिन्हा ने कहा कि विभाग मे ऐसी एक्टिविटी होती रहनी चाहिए जिससे विभाग की गतिविधियों को और अच्छा किया जा सकता है| उन्होंने ऑडिट टीम से कहा की वणिज्य विभाग हर जगह पर एक अहम भूमिका निभाता है और हमारे सभी शिक्षक अच्छा कार्य कर रहे है और हमारे काफी बच्चे पहले भी नेट मे सफलता हासिल कर चुके हैं और ज्यादा से ज्यादा प्लेसमेंट देने की बच्चों को कोशिश की जाती है|