विश्वविद्यालय में एडमिशन प्रक्रिया शुरू

June 6, 2024

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में एडमिशन प्रक्रिया शुरू।
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के द्वारा  नए शैक्षणिक सत्र के लिए ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी है।
आवेदक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन दाखिला फार्म भर सकते हैं। दाखिले से संबंधित हर प्रकार की जानकारी के लिए विश्वविद्यालय के द्वारा वेबसाइट पर विवरणिका भी उपलब्ध करवा दी गई है| विश्वविद्यालय में पिछले वर्ष 26 शैक्षणिक विभाग, जिसमें दो विभागों को और शामिल किया गया है, अब विश्वविद्यालय में 28 विभाग हैं| विश्वविद्यालय के द्वारा इस सत्र से 14 नए प्रोग्रामो को शुरू किया गया है जिनको मिला कर कुल 68 प्रोग्रामो के लिए दाखिला प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है| इन कोर्स में दाखिला लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

इन नए प्रोग्राम में-
बीएससी (जियोग्राफी)
बीटेक(कंप्यूटर साइंस-आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस)
बेचलर ऑफ़ फाइन आर्ट
एमबीए (एग्जीक्यूटिव)
मास्टर ऑफ़ लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस (इंटीग्रेटेड लेटरल एंट्री)
एमएससी (एनवायर्नमेंटल साइंस)
एमएससी (बायोटेक्नोलॉजी)
बीए (म्यूजिक)(वोकल)
बीए (म्यूजिक)(इंस्ट्रुमेंटल)
पोस्ट एमए डिप्लोमा इन क्रिएटिव राइटिंग
पोस्ट एमए डिप्लोमा इन हिंदी जर्नलिज्म
पोस्ट एमए डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग
वन ईयर डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग
वन ईयर डिप्लोमा इन एग्रीकल्चरल एंड रूरल डेवलपमेंट, आदि इस साल से शुरु हो रहे हैं|

अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्स
बीबीए
बीकॉम
बीए (जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन)
बीए (साइकोलॉजी)
बीए  (हिस्ट्री)
बीए (इकोनॉमिक्स)
बीए (इंग्लिश)
बीसीए
बीएससी (मैथमेटिक्स)
बीएससी  (फिजिक्स)
बीएससी (केमिस्ट्री)
बीपीएड
बैचलर ऑफ़ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट
पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम
एमबीए
एमकॉम
एमसीए
एमपीएड
एमए (साइकोलॉजी)
एमए (इंग्लिश)
एमए (एजुकेशन)
एमए (हिन्दी)
एमए (पॉलिटिकल साइंस)
एमए (मास कम्युनिकेशन)
एमए (फाइन आर्ट्स)
एमए (सोशियोलॉजी)
एमए (पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन)
एमए (योग साइंस)
एमए (म्यूजिक)(वोकल & इंस्ट्रुमेंटल)
एमए (हिस्ट्री)
एमए (इकोनॉमिक्स)
एमएससी (मैथमेटिक्स)
एमएससी (केमिस्ट्री)
एमएससी (जूलॉजी)
एमएससी (बॉटनी)
एमएससी (जियोग्राफी)
एमएससी (फिजिक्स)
एलएलएम
एलएलबी (होन्स)(3 वर्ष)

डिप्लोमा प्रोग्राम्स
पीजी डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग
पीजी डिप्लोमा इन डाटा साइंस
पीजी डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन (इंग्लिश टू हिंदी)
पीजी डिप्लोमा इन कम्युनिकेशन स्किल इन इंग्लिश
पीजी डिप्लोमा इन फ्रेंच कल्चर एंड लैंग्वेज
पीजी डिप्लोमा इन स्पेनिश कल्चर एंड लैंग्वेज
पीजी डिप्लोमा इन डिजिटल फॉरेंसिक
पीजी डिप्लोमा इन योग साइंस
पीजी डिप्लोमा इन कृषक उद्यमिता

सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स
सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन एंटरप्रेन्योरशिप (तीन माह)
सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन कम्युनिकेशन स्किल्स (तीन माह)
सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन जीएसटी (तीन माह)
एडवांस सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन वीडियोग्राफी फॉर फिल्म एंड टेलिविजन
सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन जियोइनफॉर्मेटिक्स (तीन माह)

इंटीग्रेटेड प्रोग्राम
बीए एलएलबी (5 ईयर)

विश्वविद्यालय कुलपति डॉ0 रणपाल सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की डिमांड को देखते हुए विश्वविद्यालय ने नए प्रोग्राम भी शुरू किए हैं और उन्हें उम्मीद है कि यह कोर्सेज विश्वविद्यालय के बाकी प्रोग्राम की तरह विद्यार्थियों के लिए लाभदायक सिद्ध होंगे और ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी इन नए प्रोग्राम में भी अपनी रुचि दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है| विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने वाले आवेदकों की सुविधा के लिए दाखिला हेल्पलाइन नंबर भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दिए गये है, जिससे किसी प्रकार की कोई भी समस्या आवेदन प्रक्रिया के दौरान आवेदक को नहीं आएगी।
उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति- 2020 के तहत कुछ नए प्रोग्राम शुरू किए गए हैं, जिनमें दाखिला लेने वाले विद्यार्थी बीए, बीकॉम, बीबीए और यूजी व पीजी ऑनर्स विद रिसर्च के डिग्री प्राप्त करने के बाद सीधा पीएचडी में दाखिला ले सकेंगे। पहले पीएचडी में भाग लेने के लिए पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री अनिवार्य थी। यह सभी यूजी व पीजी प्रोग्राम में लागू होगी।

हेल्पलाइन नंबर्स-
01681-241069
01681-241058
01681-241021
01681-241027