विश्व पर्यावरण दिवस पर सी.आर.एस.यू. में पौधारोपण, पोस्टर मेकिंग व स्वच्छता अभियान का आयोजन
विश्व पर्यावरण दिवस पर सी.आर.एस.यू. में पौधारोपण, पोस्टर मेकिंग व स्वच्छता अभियान का आयोजन
"एक पेड़ माँ के नाम" पहल के तहत किया गया जागरूकता कार्यक्रम
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में एन.सी.सी. विभाग द्वारा विविध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत पौधारोपण, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और स्वच्छता अभियान का सफल आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.पी. सैनी, कुलसचिव प्रो. लवलीन मोहन, परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजेश कुमार बंसल, एन.सी.सी. की ए.एन.ओ. अधिकारी डॉ. सुमन पुनिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति द्वारा पौधारोपण कर की गई। इस दौरान कैडेट्स रेनू और भारती ने कुलपति की पायलेटिंग कर अनुशासन और नेतृत्व का उत्कृष्ट परिचय दिया।
कुलपति प्रो. आर.पी. सैनी ने इस अवसर पर कहा, पर्यावरण संरक्षण केवल एक दिन की क्रिया नहीं, बल्कि जीवन का अभिन्न अंग होना चाहिए। ‘एक पेड़ माँ के नाम’ जैसे अभियान हमें प्रकृति और पारिवारिक मूल्यों के बीच मजबूत रिश्ता बनाना सिखाते हैं। विश्वविद्यालय का प्रत्येक विद्यार्थी इस दिशा में प्रेरक भूमिका निभाए और कहा कि आप प्रकृति के प्रहरी बनें। एक पौधा लगाना केवल प्रतीकात्मक कार्य नहीं है, यह संवेदनशील नागरिक बनने का पहला कदम है। यह जरूरी नहीं कि हम बड़े-बड़े अभियान चलाएं, बल्कि जरूरी है कि हम रोजमर्रा की आदतों में छोटे-छोटे सकारात्मक बदलाव लाएं - जैसे प्लास्टिक का कम प्रयोग, जल संरक्षण, ऊर्जा की बचत और स्वच्छता।
कुलसचिव प्रो. लवलीन मोहन ने कहा छात्रों की भागीदारी और जागरूकता ही पर्यावरण को सुरक्षित रखने का सबसे सशक्त माध्यम है। विश्वविद्यालय परिसर को हरित और स्वच्छ बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है। हम प्रकृति को नहीं, अपने भविष्य को सुरक्षित कर रहे हैं।
कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन और हरियाली को लेकर आकर्षक और प्रभावशाली पोस्टर प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:
- प्रथम स्थान: कैडेट मधु
- द्वितीय स्थान: कैडेट कुमारी दीक्षा
- तृतीय स्थान: कैडेट पारुल
सभी विजेताओं को परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजेश कुमार बंसल ने ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, सभी प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र भी दिए गए।
एन.सी.सी. अधिकारी डॉ. सुमन पुनिया ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव को भी प्रोत्साहित करना था। "एक पेड़ माँ के नाम" के तहत छात्रों ने अपनी माताओं के सम्मान में पौधे लगाए और उनके नाम के टैग भी लगाए।
कार्यक्रम का समापन स्वच्छता अभियान के साथ हुआ, जिसमें एनसीसी कैडेट्स ने परिसर के विभिन्न हिस्सों में साफ-सफाई की और स्वच्छता का संदेश दिया।