सीआरएसयू के नवनियुक्त कुलपति प्रो. रामपाल सैनी को बधाई देने पहुंचे भारतीय सेना के सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल, वरिष्ठ राजनीतिज्ञ एवं हरियाणा लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र पॉल वत्स

June 6, 2025

सीआरएसयू के नवनियुक्त कुलपति प्रो. रामपाल सैनी को बधाई देने पहुंचे भारतीय सेना के सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल, वरिष्ठ राजनीतिज्ञ एवं हरियाणा लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र पॉल वत्स

जींद, 6 जून - चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद के नवनियुक्त कुलपति प्रो. रामपाल सैनी को शुभकामनाएं देने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में लगातार आगंतुकों का तांता लगा हुआ है। उनके पदभार ग्रहण करने के उपरांत विश्वविद्यालय में उत्साहपूर्ण वातावरण देखने को मिल रहा है।

भारतीय सेना के सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल, वरिष्ठ राजनीतिज्ञ एवं हरियाणा लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र पॉल वत्स ने विश्वविद्यालय पहुंचकर कुलपति प्रो. सैनी को व्यक्तिगत रूप से बधाई दी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रो. सैनी के नेतृत्व में विश्वविद्यालय शैक्षणिक, अनुसंधान और प्रशासनिक क्षेत्रों में नए आयाम स्थापित करेगा।

शुभकामनाएं देने वालों में विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, विभागाध्यक्ष, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पूर्व छात्र और अन्य विशिष्टजन शामिल रहे। सभी ने कुलपति प्रो. सैनी के सौम्य व्यवहार, प्रभावी प्रशासनिक क्षमता एवं समृद्ध शैक्षणिक अनुभव की सराहना करते हुए विश्वविद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इसके साथ-साथ बाहर से भी विश्वविद्यालय परिसर में लगातार शिक्षकों, समाजसेवियों, शिक्षाविदों, पूर्व अधिकारियों तथा सैकड़ों सामाजिक व्यक्तियों का आगमन हो रहा है, जो कुलपति महोदय को उनके नए दायित्व हेतु शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं|

इस अवसर पर कुलपति प्रो. रामपाल सैनी ने कहा, "मैं सभी शुभचिंतकों, शिक्षकों, समाजसेवियों, विद्वानों और गणमान्य नागरिकों का हृदय से धन्यवाद करता हूँ, जिन्होंने मुझे इस दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं। विश्वविद्यालय को शैक्षणिक उत्कृष्टता, अनुसंधान नवाचार और समावेशी विकास की दिशा में अग्रसर करना मेरी प्राथमिकता होगी। मैं सभी के सहयोग से चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय को राज्य ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर एक आदर्श शिक्षण संस्थान के रूप में स्थापित करने का प्रयास करूंगा|