सीआरएसयू में कॉलेज शाखा द्वारा महाविद्यालयों के प्राचार्यों के साथ संवाद बैठक आयोजित

June 10, 2025

सीआरएसयू में कॉलेज शाखा द्वारा महाविद्यालयों के प्राचार्यों के साथ संवाद बैठक आयोजित

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद की कॉलेज शाखा द्वारा विश्वविद्यालय के सी वी रमन भवन में एक महत्वपूर्ण संवाद बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी राजकीय, एडेड एवं निजी महाविद्यालयों के प्राचार्यों ने भाग लिया। इस बैठक का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता, छात्रों के समग्र विकास, राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 और भविष्य के शैक्षणिक परिवर्तनों पर चर्चा करना था।

बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. रामपाल सैनी ने की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों को एकजुट होकर समन्वय के साथ कार्य करना चाहिए ताकि शिक्षा के क्षेत्र में उच्च मानदंड स्थापित किए जा सकें और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण एवं रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान की जा सके। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 की दिशा में तेजी से कार्य करने और पाठ्यक्रमों को छात्रों के लिए और अधिक उपयोगी बनाने पर बल दिया।

बैठक में कुलसचिव प्रो. लवलीन मोहन ने महाविद्यालयों के प्राचार्यों को आवश्यक निर्देश दिए और शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। कॉलेज शाखा के डीन डॉ. आनंद मलिक ने बैठक का संचालन किया और विश्वविद्यालय द्वारा उठाए जा रहे नवाचारों तथा भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी।

इस अवसर पर डीन अकादमिक अफेयर्स प्रो. विशाल वर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 से संबंधित महत्वपूर्ण सुझावों को साझा किया और कॉलेज स्तर पर सामने आ रही समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने नीति के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सभी संबंधित पक्षों के समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया। इस संवाद कार्यक्रम में परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजेश कुमार बंसल, महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे|