सी.आर.एस.यू के नवनियुक्त कुलपति प्रो. राम पाल सैनी ने कर्मचारियों का ढाई साल से लंबित वेतन पहली कलम से किया रिलीज
June 9, 2025
सी.आर.एस.यू के नवनियुक्त कुलपति प्रो. राम पाल सैनी ने कर्मचारियों का ढाई साल से लंबित वेतन पहली कलम से किया रिलीज*
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद के नव नियुक्त कुलपति प्रो. रामपाल सैनी ने कार्यभार ग्रहण करते ही कर्मचारियों के हित में एक महत्वपूर्ण और संवेदनशील निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय में कार्यरत दो कर्मचारियों श्री कवल जुनेजा एवं श्री सुरेंद्र सिंह खर्ब के विगत ढाई वर्षों से लंबित वेतन को तुरंत प्रभाव से जारी कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि बीते सप्ताह में हरियाणा के महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय द्वारा प्रो. रामपाल सैनी को विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया था। चार्ज संभालते ही उन्होंने उक्त दोनों कर्मचारियों की वेतन फाइलों पर प्राथमिकता से हस्ताक्षर किए और संबंधित भुगतान जारी कर दिया गया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. रामपाल सैनी ने कहा कि यह निर्णय विश्वविद्यालय में पारदर्शिता, जवाबदेही और कर्मचारियों के प्रति संवेदनशीलता को प्राथमिकता देने की दिशा में पहला कदम है। कर्मचारियों की मेहनत और समर्पण किसी भी संस्था की नींव होते हैं। उनके साथ न्याय करना हमारा नैतिक दायित्व है।
इस निर्णय ने जहां संबंधित कर्मचारियों को राहत दी है, वहीं पूरे विश्वविद्यालय समुदाय के लिए एक सकारात्मक और प्रेरणादायक संदेश भी भेजा है कि नया नेतृत्व कर्मचारियों के कल्याण के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
कुलपति प्रो. सैनी ने आगे यह भी स्पष्ट किया कि आने वाले समय में विश्वविद्यालय में सभी लंबित मामलों की गहन समीक्षा की जाएगी और उन्हें प्राथमिकता से सुलझाया जाएगा, जिससे किसी भी कर्मचारी को अपने हक के लिए प्रतीक्षा न करनी पड़े।
विश्वविद्यालय में कार्यरत श्री कवल जुनेजा और श्री सुरेंद्र सिंह ने ढाई वर्षों से लंबित वेतन प्राप्त होने के उपरांत कुलपति प्रो. रामपाल सैनी एवं कुलसचिव प्रो. लवलीन मोहन का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में जब परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी थी, ऐसे में वेतन मिलना उनके लिए एक राहत भरी खबर साबित हुई है।
श्री कवल जुनेजा ने बताया कि बीते ढाई वर्षों में उन्हें कई बार पारिवारिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कर्ज़ लेना पड़ा। बच्चों की पढ़ाई, घर की जरूरतें और स्वास्थ्य संबंधी खर्चों को पूरा करना एक बड़ी चुनौती बन चुका था। ऐसे में वेतन का आना उनके लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है।
श्री सुरेंद्र सिंह ने भी इसी तरह की भावना व्यक्त करते हुए कहा कि इस अवधि में उन्होंने मानसिक, सामाजिक और आर्थिक स्तर पर अनेक कठिनाइयों का सामना किया। उन्होंने विश्वास जताया कि अब विश्वविद्यालय प्रशासन के नए नेतृत्व में वर्षों से लंबित समस्याओं का समाधान तेज़ी से होगा और विश्वविद्यालय एक सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ेगा।
दोनों कर्मचारियों ने कहा कि वे कुलपति प्रो. रामपाल सैनी द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति दिखाई गई संवेदनशीलता के लिए उनके आभारी हैं। उन्होंने आशा जताई कि इसी तरह प्रशासन भविष्य में भी कर्मचारियों की समस्याओं पर सजगता से ध्यान देगा।
प्रो. रामपाल सैनी ने कहा कि मुझे हरियाणा सरकार ने इस विश्वविद्यालय के मुखिया के रूप में जिम्मेदारी देकर भेजा है। मैं माननीय राज्यपाल हरियाणा एवं माननीय मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करता हूँ। मैं मुखिया होने के नाते ये वायदा करता हूँ कि मैं अपने विश्वविद्यालय परिवार के हर एक सदस्य की सुरक्षा एवं कल्याण को सुनिश्चित करूंगा। मैं पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। ये विश्वविद्यालय हरियाणा प्रांत ही नहीं बल्कि पूरे देश भर में अग्रणी विश्वविद्यालयों में से होगा।