हरियाणा फिल्मों में CRSU के छात्र आगे भी लहराएगे परचम : कुलगुरु डॉ.रामपाल सैनी

October 9, 2025

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के छात्रों ने जीते प्रतिष्ठित पुरस्कार

रोहतक दादा लख्मीचंद यूनिवर्सिटी में HIFA Haryana innovative film association द्वारा सांत्वना पुरस्कार तो बाल श्रेणी में प्रथम पुरस्कार मिला I

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के छात्र प्रदीप और अंकित ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। प्रदीप और अंकित ने हरियाणा स्टेट लेवल फिल्म महोत्सव में पहला पुरस्कार और नागपुर फिल्म महोत्सव में दूसरा पुरस्कार जीता है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. रामपाल सैनी ने कहा, "प्रदीप और अंकित की इस उपलब्धि पर हमें गर्व है। संगीत विभाग के इन छात्रों ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से ये पुरस्कार हासिल किए हैं। उन्होंने दोनों विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की वह भविष्य में इसी प्रकार विश्वविद्यालय का नाम पूरे भारतवर्ष में रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

संगीत विभाग के सभी शिक्षकों ने प्रदीप और अंकित को अच्छे से सिखाया और उन्हें आशीर्वाद दिया। संगीत विभाग के शिक्षकों का कहना है कि प्रदीप और अंकित की मेहनत और लगन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है।

प्रदीप और अंकित को संगीत विभाग के शिक्षकों और विश्वविद्यालय प्रशासन ने बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

PHD Admission 2025 - 2026