Geeta Jyanti

December 14, 2021

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य केंद्र पर गीता जयंती पर हवन(यज्ञ) का आयोजन किया गया। यज्ञ की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ शुरू किया गया। यज्ञ के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि यज्ञ हमारी भारतीय वैदिक सनातन परंपरा की ऐसी दिव्यता है जो मानसिक शांति धारण करने में व परिवार में सुख समृद्धि के साथ साथ पर्यावरण शुद्धि व विश्व कल्याण का सशक्त आधार है।

वही कुलसचिव प्रोफ़ेसर लवलीन मोहन कहा कि ज्ञान हर चीज का आधार होता है। गीता केवल एक ग्रंथ न होकर संपूर्ण जीवन दर्शन है। इसका संदेश न केवल जीवन के विकारों को दूर करता है बल्कि गीता रोजमर्रा की भागदौड़ भरे जीवन को सुगम बनाने का रास्ता भी सुझाती है। इस अवसर पर डीन ऑफ डी०एस०डब्लू०, विभागाध्यक्ष, योग विज्ञान विभाग, अंग्रेजी विभाग एवं संगीत एवं नृत्य विभाग, डॉ० ज्योति श्योराण, परीक्षा नियंत्रक महोदय डॉ० राजेश बंसल, डीन ऑफ एजुकेशन डॉ० कुलदीप नारा, डीन ऑफ इकोनॉमिक्स डॉ० सुनील कुमार फोगाट, समस्त विभागों के सहायक प्राध्यापकों, नॉन-टीचिंग और विद्यार्थियों ने गीता जयंती के अवसर पर यज्ञ में आहुति देकर अपनी सहभागिता दर्ज की ।

PHD Admission 2025 - 2026