चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी में योग विज्ञान विभाग में योग विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए यूजीसी नेट जेआरएफ के बारे में लेक्चर करवाया गया।

September 8, 2025

डॉ कुलदीप नारा जी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी अपनी कक्षाओं के साथ-साथ नेट जेआरएफ क्वालीफाई करते हुए यूनिवर्सिटी का सामान बढ़ाएं।
योग विज्ञान विभाग के इंचार्ज डॉक्टर वीरेंद्र कुमार जी द्वारा लेक्चर लेने आए पीएचडी स्कॉलर नवनीत शर्मा का परिचय करवाते हुए बताया कि यह इसी यूनिवर्सिटी में 2019-21 के स्तर में एम.ए.योग के छात्र रहे है जिन्होंने अपने पहले अटेम्प्ट में ही नेट जेआरएफ क्वालीफाई किया। इस समय स्वामी रामा हिमालयन यूनिवर्सिटी में पीएचडी कर रहे हैं तथा साथ ही बच्चों को ऑनलाइन नेट जेआरएफ की कोचिंग दे रहे हैं।
नवनीत शर्मा ने विद्यार्थियों को बताया कि नेट जेआरएफ को फर्स्ट अटेम्प्ट में कैसे क्लियर किया जा सकता है और नेट की तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण पुस्तकों की भी जानकारी दी जो इस प्रकार है योग के आधारभूत तत्व, योग महाविज्ञान, योग और योगी, इशादि नौ उपनिषद, उपनिषद सार संग्रह, भगवद गीता,पातंजल योग सूत्र, हठप्रदीपिका, घेरण्ड संहिता, हठ रत्नावली, गोरक्षनाथ, सिद्ध सिद्धांत पद्धती, शिव संहिता, योगवाशिष्ठ, सामान्य मनोविज्ञान, मानव शरीर रचना एवं क्रिया विज्ञान, आहार एवं पोषण, स्वस्थवृत्त विज्ञान, रोग और योग, मानव चेतना, योग अभ्यासों की अध्यापन विधियां तथा आसन प्राणायाम मुद्रा बंध।
डॉ वीरेंद्र कुमार ने नवनीत शर्मा को बच्चों को नेट जेआरएफ की विस्तृत जानकारी देने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ मंजू सुहाग एवं डॉक्टर ज्योति मलिक भी उपस्थित रहे।

PHD Admission 2025 - 2026