चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (सीआरएसयू), जींद के मनोविज्ञान विभाग में आज एक उद्यमिता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में उद्यमिता कौशल, आत्मनिर्भरता तथा रचनात्मक सोच का विकास करना रहा।

September 3, 2025

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (सीआरएसयू), जींद के मनोविज्ञान विभाग में आज एक उद्यमिता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में उद्यमिता कौशल, आत्मनिर्भरता तथा रचनात्मक सोच का विकास करना रहा।

कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष डॉ. अजमेर सिंह के मार्गदर्शन और विभाग की प्रभारी डॉ. अलका सेठ के नेतृत्व में हुआ।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े स्टार्ट-अप एवं उद्यमिता विचार प्रस्तुत किए, जिनमें मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के नए आयाम, परामर्श केंद्रों की स्थापना, तकनीकी आधारित समाधान, तथा समाजोपयोगी नवाचार शामिल थे।

अपने विचार व्यक्त करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ. अजमेर सिंह ने कहा कि “उद्यमिता केवल करियर विकल्प नहीं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य और समाज कल्याण में योगदान का भी एक साधन है।” वहीं विभाग प्रभारी डॉ. अलका सेठ ने छात्रों को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देने हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम का समापन एक संवादात्मक सत्र के साथ हुआ, जिसमें छात्रों को उनके विचारों की व्यावहारिकता एवं उपयोगिता पर सुझाव दिए गए। यह आयोजन सीआरएसयू की उस प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा जिसमें विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और नवाचार को प्रोत्साहन सर्वोपरि है।

PHD Admission 2025 - 2026