चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद की प्रतिभाशाली छात्रा ‘आइना’ ने राष्ट्रीय स्तर पर संस्थान का नाम किया रोशन |

September 15, 2025

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद की प्रतिभाशाली छात्रा ‘आइना’ ने राष्ट्रीय स्तर पर संस्थान का नाम किया रोशन

एम.एससी. गणित की होनहार छात्रा कु. आइना, सुपुत्री श्री बिजेन्दर, ने अपनी कड़ी मेहनत, लगन एवं शैक्षणिक उत्कृष्टता के बल पर राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है।

आइना ने सीएसआईआर–यूजीसी नेट (JRF) परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 69 तथा प्रतिष्ठित गेट (GATE) परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 75 प्राप्त कर गणित विभाग एवं चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद दोनों का गौरव बढ़ाया है।

इस सफलता पर माननीय कुलगुरु प्रो. राम पाल सैनी ने छात्रा को आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि – “आइना जैसी मेधावी छात्राएँ ही संस्थान की शैक्षणिक गरिमा एवं अनुसंधान संस्कृति को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में सहायक सिद्ध होती हैं।”

साथ ही, डीन, फिजिकल साइंसेज प्रोफेसर विशाल वर्मा, चेयरपर्सन एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अनुपम भाटिया, एवं इनचार्ज डॉ. संदीप ने भी अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए कहा कि यह उपलब्धि आने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत सिद्ध होगी।

छात्रा के माता-पिता, श्री बिजेन्दर एवं श्रीमती मुकेश ने भी पुत्री की इस सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए इसे परिवार तथा विश्वविद्यालय दोनों के लिए गौरवशाली क्षण बताया।

PHD Admission 2025 - 2026