चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के योग विभाग के छात्रों ने जीता रजत पदक I

October 14, 2025

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के योग विभाग के छात्रों ने छत्तीसगढ़ में आयोजित योगसाला भारत द्वारा आयोजित योगासन प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है। यह प्रतियोगिता 11 सितंबर से 16 सितंबर तक आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में रोहित और अर्जुन ने रजत पदक हासिल किया और उन्होंने बताया कि वह मार्च 2026 में दिल्ली में आयोजित होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप ट्रायल के लिए पात्र हो गए हैं।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राम पाल सैनी ने कहा, "हमें अपने योग विभाग के छात्रों पर गर्व है जिन्होंने इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और रजत पदक जीता। यह हमारे विश्वविद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। हमें उम्मीद है कि हमारे छात्र आगे भी इस तरह के आयोजनों में भाग लेकर अपने विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे।"

चेयरपर्सन प्रोफेसर कुलदीप नारा ने कहा, "योग विभाग के छात्रों की इस उपलब्धि से हमें बहुत खुशी है। हमें उम्मीद है कि हमारे छात्र आगे भी इस तरह के आयोजनों में भाग लेकर अपने विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे। हम अपने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

इस मोके पर डॉ जसबीर सुरा, डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ ज्योति मलिक आदि मौजूद रहे।

PHD Admission 2025 - 2026