छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ाने और सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत उपयोगी प्रतिभा खोज कार्यक्रम- प्रो.राम पाल सैनी
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद “दो दिवसीय प्रतिभा खोज समारोह 2025” में छात्रों ने दिखाया अपना हुनर
इस दो दिवसीय प्रतिभा खोज समारोह (16 व 17 अक्टूबर) आयोजन में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं का आवरण किया। जिसमें 16 अक्टूबर को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें स्पीच, ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी, हरियाणवी ट्रेडीशनल आर्ट एंड क्राफ्ट आइटम्स, रंगोली, क्विज कंपटीशन, पोएटिक स्पोजियम, पेंटिंग आदि आयोजित किए गएI पूरे कार्यक्रम के दौरान उत्साह और जोश का माहौल देखने को मिला।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. (डॉ.) राम पाल सैनी ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि "प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के माध्यम से हम अपने छात्रों की छिपी हुई प्रतिभाओं को उजागर कर सकते हैं और उन्हें अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। विश्वविद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को न केवल शिक्षा देना है, बल्कि उनकी छिपी क्षमताओं को पहचानने के अवसर प्रदान करना भी है।
प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के संयोजक एवं डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर- डॉ. जसवीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रतिभा खोज प्रतियोगिता ने विश्वविद्यालय परिसर में एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया तथा विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को पहचानने का एक सशक्त मंच प्रदान किया।
आज के कार्यक्रमों में निर्णायक मंडल की भूमिका में ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी - डॉ बलराम कोऑर्डिनेटर, डॉ राकेश सिमर व डॉ जसमेर निर्णायक मंडल की भूमिका में रहे।
रंगोली- डॉ पूनम कोऑर्डिनेटर, डॉ निशा देउपा व डॉ सत्येंद्र मलिक निर्णायक मंडल की भूमिका में रहे।
पेंटिंग- डॉ गुरविंदर कोऑर्डिनेटर, डॉ विजय कुमार व डॉक्टर राजेश कुमार निर्णायक मंडल की भूमिका में रहे।
भाषण प्रतियोगिता- डॉ कपिल देव कोऑर्डिनेटर, प्रो विशाल वर्मा व डॉ संदीप कुमार निर्णायक मंडल की भूमिका में रहे।
हरियाणवी ट्रेडिशनल- डॉ वीरेंद्र कुमार कोऑर्डिनेटर, प्रो. सुनील फोगाट व डॉ नरेश देशवाल निर्णायक मंडल की भूमिका में रहे।
क्विज़ प्रतियोगिता- डॉ देवेंद्र कोऑर्डिनेटर, डॉ मंजीत व डॉ. अरुण निर्णायक मंडल की भूमिका में रहे।
पोएटिक स्पोजियम - डॉ कविता कोऑर्डिनेटर, डॉ जितेंद्र कुमार व डॉ. मंजू निर्णायक मंडल की भूमिका में रहे।
सभी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संस्थान के शिक्षक एवं विद्यार्थी सम्मिलित हुए।
आज की सभी प्रतिस्पर्धा में जिन विद्यार्थियों को प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान मिला है उनको कल समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर कार्यालय की तरफ से सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों और आयोजन समिति के सदस्यों का धन्यवाद किया।