जींद हरियाणावी संस्कृति का केंद्र – प्रो. राम पाल सैनी

October 10, 2025

सी.आर.एस.यू जींद में सांस्कृतिक परिषद की बैठक आयोजित

सांस्कृतिक परिषद की बैठक में युवाओं के लिए महोत्सव और हरियाणा दिवस समारोह की रूपरेखा तैयारI

चौधरी रणबीर विश्वविद्यालय जींद के युवा एवं सांस्कृतिक विभाग द्वारा सांस्कृतिक परिषद की बैठक का आयोजन किया गया माननीय कुलगुरु प्रो. राम पाल सैनी जी ने बैठक की अध्यक्षता की।

युवा एवं संस्कृति विभाग के डायरेक्टर डॉ. अनिल सैनी ने सभी सदस्यों का बैठक में पहुंचने पर हार्दिक अभिवादन किया। उन्होंने पहले हुए कार्यक्रमों की रूपरेखा को सभी के समक्ष रखा।

इस बैठक में सत्र 2025-26 के लिए डॉ. पूनम मोर- प्राचार्य हिंदू कन्या महाविद्यालय जींद को प्रेसिडेंट और डॉ. संदीप-गवर्नमेंट कॉलेज जींद को वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया। डॉ. जुगनू खट्टर भाटिया- प्रधानाचार्य सतयुग दर्शन कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फरीदाबाद, डॉ. नयनदीप- एस डी कॉलेज नरवाना, डॉ. रणवीर यादव प्रिंसिपल गवर्नमेंट कॉलेज पिल्लू खेड़ा को एग्जीक्यूटिव बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया।

इस बैठक में माननीय कुलपति महोदय ने पहली बार शिरकत की जिसमें सभी सदस्यों ने उनका पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया व नियुक्त हुए प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट को भी पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

बैठक की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राम पाल सैनी ने कहा, "हमें अपने युवाओं की प्रतिभा को निखारने और उन्हें मंच प्रदान करने के लिए इस तरह के आयोजनों की आवश्यकता है। हरियाणा दिवस समारोह और युवा महोत्सव हमारे विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा। उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करना हैं । इस दौरान जो विद्यार्थी किसी भी इवेंट में भाग लेते हैं उनको पढ़ाई में भी विशेष छूट देनी चाहिए और इवेंट के दौरान आने वाली समस्याओं को दूर करना चाहिए ताकि उनको प्रोत्साहित करके अच्छे से आने वाले कार्यक्रमों के लिए तैयार किया जा सके और दूसरे विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिले ताकि विद्यार्थी भी इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर भाग ले और अपने अंदर छिपी प्रतिभा का निवारण कर सकें जिससे महाविद्यालय का ही नहीं बल्कि विश्वविद्यालय का भी नाम हरियाणा में नहीं पूरे भारतवर्ष में रोशन कर सकें।

इस बैठक में सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया और आने वाले कार्यक्रम जैसे हरियाणा दिवस और जनरल यूथ फेस्टिवल को अच्छे तरीके से आयोजित किया जा सके और हरियाणा दिवस के अवसर पर हरियाणवी संस्कृति को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया जा सके, हरियाणवी सॉन्ग, लूर नृत्य और हरियाणवी कोरियोग्राफी को भी प्रमोट किया जा सके।

प्रो. सैनी ने कहा कि इन नए कार्यक्रमों को विद्यार्थियों तक पहुंचाने और उनको अच्छे ढंग से तैयार करने के लिए वर्कशॉप का आयोजन भी भविष्य में करना चाहिए जिसमें हरियाणा से माहिर कलाकारों को शामिल करना चाहिए और एक दिन की वर्कशॉप इन इवेंट्स पर करनी चाहिए जिससे विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा मात्रा में आगे होने वाले कार्यक्रमों के लिए तैयार किया जा सके और इन कार्यक्रमों को लेकर उनमें रुचि पैदा की जा सके।

इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जो विद्यार्थी किसी भी कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की तरफ से प्राइस व पोजीशन हासिल करेगा उन विद्यार्थियों के लिए नगद राशि पुरस्कार वह विश्वविद्यालय में अगले वर्ष में प्रमोट होने पर फीस में भी विशेष छूट प्रदान की जाएगी जिससे ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिलेगा।

विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने भी बैठक में भाग लिया और अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा हमें अपने विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने और युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करने के लिए इस तरह के आयोजनों का आयोजन करना चाहिए। बैठक में सभी डीन और विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।

इस बैठक में पूर्व में युवा एवं सांस्कृतिक विभाग के डायरेक्टर रहे डॉ. विजय कुमार ने भी अपने अनुभव को सभी सदस्यों के सामने साझा किया और कार्य करने के लिए विभिन्न कॉलेजों से आए प्रधानाचार्य को प्रेरित किया।

इस बैठक में प्रो. कुलदीप नारा, प्रो. आनंद कुमार, प्रो. सुनील फोगाट ,डॉ जसवीर सुरा, डॉ. विजय कुमार, डॉ. सत्यवान सिंह, डॉ. जे.न गहलोत, डॉ. बबीता गर्ग, डॉ. अंजना लोहान, डॉ. जविंदर सिंह, डॉ. मीनू सिंह, डॉ. नयन दीप, मिस इंदु, डॉ. जुगनू भाटिया, डॉ सतीश बालमिया, डॉ. इंदर सिंह लांबा, श्री हरविंदर राणा, डॉ पूजा वर्मा, डॉ. भूपेंद्र मल्होत्रा, डॉ भावना, डॉ पूनम मौर, डॉ. पूनम वर्मा आदि मौजूद रहे।

PHD Admission 2025 - 2026