“नेत्रों से नई दृष्टि – विश्व दृष्टि दिवस पर विद्यार्थियों ने लिया प्रेरक संकल्प”
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में कुलपति प्रो. राम पाल सैनी जी के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) यूनिट–I द्वारा “विश्व दृष्टि दिवस” गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025 को “नेत्रदान जागरूकता एवं संकल्प दिवस” कार्यक्रम का आयोजन ।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में नेत्रदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें इस मानवीय कार्य में सहभागी बनाना था।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों को नेत्रदान एवं नेत्र प्रत्यारोपण दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को यह प्रेरित किया गया कि वे समाज में दृष्टिहीन व्यक्तियों के जीवन में प्रकाश लाने हेतु “नेत्रदान जीवनदान” के संदेश को आगे बढ़ाएँ।
लगभग 20 विद्यार्थियों ने नेत्रदान का संकल्प लिया और प्रतिज्ञा पत्र भरकर इस मानवतावादी अभियान से जुड़े।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) यूनिट–I के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डी. एस. यादव उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि –“नेत्रदान एक ऐसा महान कार्य है जिससे किसी अन्य व्यक्ति को नई दृष्टि प्राप्त होती है। यह मानवता की सेवा का सर्वोच्च उदाहरण है और जीवन से परे भी एक अमर योगदान है।” उन्होंने स्वयंसेवकों से समाज में नेत्रदान के महत्व को जन–जन तक पहुँचाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नेत्रदान के महत्व पर अपने विचार भी साझा किए।