पुस्तकालय स्वचालन और डिजिटलीकरण पर एक सप्ताह की ऑनलाइन राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

June 11, 2024

केंद्रीय पुस्तकालय, चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद के द्वारा हरियाणा पुस्तकालय संघ (एचएलए) के सहयोग से 11-16 जून, 2024 तक ‘पुस्तकालय स्वचालन और डिजिटलीकरण’ पर एक सप्ताह की ऑनलाइन राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्घाटन आज मुख्य अतिथि डॉ. धर्मवीर सिंह, लाइब्रेरियन (सेवानिवृत्त), दिल्ली विश्वविद्यालय ने किया। एचएलए के महासचिव डॉ. अजय अरोड़ा ने अतिथियों का स्वागत किया। (कर्नल) डॉ रणपाल सिंह, कुलपति, चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद (हरियाणा) ने मुख्य संरक्षक के रूप में प्रतिभागियों को संबोधित किया और डॉ. डी.वी सिंह, पूर्व लाइब्रेरियन, दिल्ली विश्वविद्यालय ने कार्यशाला की थीम पर प्रकाश डाला। इसके अलावा, प्रोफेसर. एस.के. सिन्हा, निदेशक एवं प्रभारी पुस्तकालय ने सीआरएसयू विश्वविद्यालय के बारे में परिचय दिया। डॉ. रूपेश गौड़, अध्यक्ष, एचएलए एवं उपाध्यक्ष, (उत्तर) भारतीय पुस्तकालय संघ ने स्वागत भाषण दिया। डॉ. अनिल कुमार, आयोजन सचिव एवं सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष, सीआरएसयू, जींद ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। डॉ. बालेश शर्मा, उपाध्यक्ष, एचएलए ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा। एचएलए के संरक्षक डॉ. एनएस शौकीन और डॉ. कृष्ण गोपाल ने अपनी उपस्थिति से कार्यशाला की शोभा बढ़ाई। डॉ. रूपक चक्रवर्ती, प्रोफेसर, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग, पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ तकनीकी सत्र-1 में रिसोर्स पर्सन थे। प्रो रूपक चक्रवर्ती ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की रिसर्च प्रोडक्टिविटी में उपयोगिता पर प्रकाश डाला, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स से सम्बंधित ट्रेनिंग दी एवं इन टूल्स को किस प्रकार से इस्तेमाल करें की जानकारी उपलब्ध करवाई। जिसका समन्वयन डॉ. नरेश कुमार, पुस्तकालयाध्यक्ष, आरकेएसडी कॉलेज कैथल ने किया और डॉ. सुभाष सी. शर्मा ने सत्र में धन्यवाद प्रस्ताव रखा। दूसरी ओर, डॉ. महिपाल दत्त लाइब्रेरियन केसीडब्लू सिधवान खुर्द, लुधियाना (पंजाब) तकनीकी सत्र-2 में रिसोर्स पर्सन थे, ने कोहा सॉफ्टवेयर जोकि फ्री ऑफ़ कॉस्ट सॉफ्टवे सॉफ्टवेयर है जिसका लाइब्रेरी ऑटोमेशन में उपयोग किया जाता है पर विस्तार से चर्चा की एवं कोहा सॉफ्टवेयर के इंस्टॉलेशन की ट्रेनिंग दी, जिसका समन्वय डॉ. सिमरजीत कौर संयुक्त सचिव, हरियाणा लाइब्रेरी एसोसिएशन द्वारा किया गया तथा डॉ. राजेंद्र कुमार लाइब्रेरियन डीएवी कॉलेज सढौरा ने सत्र के अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यशाला में देश भर से लगभग 170 प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया। हरियाणा लाइब्रेरी एसोसिएशन से उपाध्यक्ष डॉ. चेतन शर्मा, वित्त सचिव डॉ. लखपत सिंह तथा प्रेस सचिव डॉ. नरेंद्र कुमार ने प्रतिभागियों को कार्यशाला में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।