युवा सामाजिक विज्ञान संकाय सदस्यों के लिए क्षमतानिर्माण कार्यक्रम (सीबीपी)

February 24, 2023

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद में प्रबंधन विभाग द्वारा आयोजित द्विसाप्ताहिक "युवा सामाजिक विज्ञान संकाय सदस्यों के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम (सीबीपी) (20 फरवरी से 3 मार्च, 2023)" जो भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित है के चतुर्थ दिन के प्रातः कालीन सत्र के मुख्य वक्ता प्रोफेसर (सेवानिवृत) जितेन्द्र प्रसाद (समाजशास्त्र विभाग), महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक रहे | उन्होंने "सामाजिक अनुसंधान में आचार-संहिता" तथा "प्रकाशन प्रक्रिया के चरण" विषयों पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया | उन्होंने प्रतिभागियों को शोध कार्य में आचार संहिता को सकारात्मक रूप से अपनाने के लिए प्रेरित किया।

सायं कालीन सत्र के मुख्य वक्ता प्रोफेसर तेजेन्दर शर्मा, कॉमर्स विभाग, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र रहे | जिन्होंने "प्रश्नावली डिजाइन" विषय पर प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया | उन्होंने क्रियात्मक ढंग से प्रतिभागियों को समस्या का चयन करने, उनके संभावित समाधान ढूंढने तथा प्रश्नावली निर्माण करने के लिए कार्य-कारण प्रभाव को ध्यान में रखते हुए हमें छोटे-छोटे पदों, चरों, संप्रत्ययों की समझ तथा संप्रत्य निर्माण के कार्य को करते हुए प्रश्नावली का निर्माण करना चाहिए | इस आधार पर जो प्रश्नावली तैयार की जाती है उससे शोधकर्ताओं को समस्या समाधान के लिए उपयुक्त आंकड़ों की प्राप्ति होती है |

इस अवसर पर कार्यक्रम निदेशक प्रोफेसर एस०के० सिन्हा ने चतुर्थ दिन के दोनों एक्सपर्ट्स को स्मृति चिह्न भेंट कर उनका स्वागत व अभिनंदन किया तथा एक्सपर्ट्स को बताया कि इस कार्यशाला के लिए जिला जींद से 10 प्रतिभागियों का, हरियाणा से 10 प्रतिभागियों का और भारतवर्ष के अन्य राज्यों से (हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड आदि)10 प्रतिभागियों के रूप में कुल 30 प्रतिभागी इस कार्यशाला के लिए चयनित किए गए |

इस अवसर पर डॉ० जसवीर सिंह, डॉ० अजमेर सिंह, डॉ० संदीप पुरवा, डॉ० राजेश, डॉ० बलराम, डॉ० अरुण कुमार,  डॉ० सत्यानंद आदि उपस्थित रहे |

PHD Admission 2025 - 2026