रोजगार श्रृंखला

February 17, 2022

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में मैनेजमेंट विभाग के ट्रेनिग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित रोजगार श्रृंखला में लक्ष्य मिल्क कंपनी की टीम विश्वविद्यालय आई। जिसमे एमबीए और एम कॉम के अंतिम वर्ष के छात्रों ने हिस्सा लिया। लक्ष्य मिल्क कंपनी की और से श्री मनोज जगलान (HR मैनेजर ) श्री प्रवीण शर्मा (DGM Sales) सुरेन्द्र सिंह (Internal Audit) ने 40 छात्र-छात्राओं का स्क्रीनिंग किया और 25 छात्रों ने अपना साक्षात्कार दिया ।

मानव संसाधन प्रबंधक मनोज जागलन ने बताया कि छात्रों ने उम्मीद से ज्यादा बेहतरीन साक्षात्कार दिया साथ ही साथ हर प्रतिभागी को उनकी कोशलता को और निखारने के लिए प्रोत्साहित किया।

वहीं कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि हमारा मकसद रहा है कि छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ रोजगार उपलब्ध कराएं, उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कई दूसरी कंपनियों को भी वे अपने विश्वविद्यालय में आमंत्रित करेंगे ताकि छात्रों को उनकी रुचि के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।

विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एस के सिन्हा ने लक्ष्य मिल्क कंपनी टीम का स्वागत किया और कहा कि भविष्य में और कम्पनियों को बुलाया जाएगा ताकि छात्रों को रोजगार का अवसर प्राप्त होते रहें | साथ ही साथ कम्पनियों के साथ MOU करने से, छात्रों को इनटर्नशिप और रोजगार के अवसर प्राप्त होते रहेगे। रोजगार श्रृंखला के कॉर्डिनेटर डॉ रचना श्रीवास्तव तथा डॉ अरुण यादव ने सभी का धन्यवाद किया।

PHD Admission 2025 - 2026